होम / Subhash Barala : राज्यसभा सांसद का दावा- हरियाणा के बाद इन राज्यों में भी बनने जा रही बीजेपी की सरकार

Subhash Barala : राज्यसभा सांसद का दावा- हरियाणा के बाद इन राज्यों में भी बनने जा रही बीजेपी की सरकार

• LAST UPDATED : November 21, 2024
  • बोले- जनता ने बीजेपी सरकार के द्वारा किए गए कार्यों पर मुहर लगाई

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Subhash Barala : ने किया दावा कि हरियाणा के बाद महाराष्ट्र और झारखंड में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। सुभाष बराला ने कहा कि इन दोनों राज्यों में प्रचार पर गए नेताओं और वहां के लोगों से बातचीत हुई। इसी के चलते उन्हें पूर्ण विश्वास है कि झारखंड में बीजेपी और महाराष्ट्र में भाजपा गठबंधन की सरकार बनने जा रही है।

कांग्रेस के द्वारा ईवीएम हैक के आरोपों पर भी सुभाष बराला बोले और कहा जनता ने बीजेपी सरकार के द्वारा किए गए कार्यों पर मुहर लगाई है, बिना पर्ची खर्ची के प्रदेश में नौकरियां दी हैं। बता दें कि फतेहाबाद बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेने के लिए सुभाष बराला पहुंचे थे। इसी दौरान मीडिया से प्रेस वार्ता की।

Haryana Elections से पहले पूरे प्रदेश में कांग्रेस की…, आखिर कैसे बदले चुनावी नतीजों के समीकरण और क्यों?

Subhash Barala : कांग्रेस की आपसी गुटबाजी रही कांग्रेस की हार का कारण

वहीं कांग्रेस की आपसी गुटबाजी भी कांग्रेस की हार का कारण रही। बराला ने कहा विधानसभा का पूरा सत्र बीत गया, लेकिन कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष का ऐलान नहीं कर पाई। बीजेपी के द्वारा इस विधानसभा सत्र में कई जनहित के निर्णय लिए गए हैं, लेकिन अगर विपक्ष का नेता होता तो और भी कई निर्णयों पर हो सकती थी बातचीत।

हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनी

सुभाष बराला ने कहा कि हरियाणा में भी तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनी है, क्योंकि अब लोग जान चुके हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन हितेषी निर्णय लेते हैं वहीं कांग्रेस के द्वारा ईवीएम हैक के आरोपों पर सुभाष बराला ने कहा कि हरियाणा सरकार के द्वारा लिए गए जनहित के निर्णयों के कारण बीजेपी की सरकार तीसरी बार सत्ता में आई है। बिना पर्ची-खर्ची के हरियाणा में लोगों को नौकरियां मिली हैं और लोगों में उत्साह नजर आ रहा है। वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस ईवीएम पर हार का ठीकरा फोड़ रही है, लेकिन कांग्रेस की आपसी गुटबाजी भी कांग्रेस की हार का मुख्य कारण रहा है।

Anil Vij: विज ने जो कह दिया समझो वो हो गया! अब महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव को लेकर किया बड़ा दावा