India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rakesh Tikait: 2024 में हरियाणा में कुछ ऐसी चीजें हुईं जो इतिहास के पन्नों पर लिखीं जाएंगी। जहाँ एक तरफ किसानों का आंदोलन चर्चाओं में रहा वहीँ दूसरी तरफ हरियाणा वालों ने अपने महान नेता को खो दिया। तो वहीँ दूसरी तरफ हरियाणा की जनता को नायब तोहफे के रूप में नायब सिंह सैनी जैसा मुख्यमंत्री मिला। वहीँ सिरसा में मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने चौटाला गांव पहुंचकर ओम प्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि दी। साथ ही उन्होंने चौटाला परिवार से भी मुलाक़ात की। इस दौरान उन्होंने ओम प्रकाश चौटाला की विचारधारा और योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा किसानों की वकालत की।
इस दौरान राकेश टिकैत ने कहा कि ओम प्रकाश चौटाला हमेशा जनसेवा और ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़े रहे। चौटाला चंडीगढ़ जाने की बजाय गांवों के बीच से होकर गुजरना पसंद करते थे। इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि जमीन से जुड़ी राजनीति और किसान हितों के प्रति चौटाला समर्पित रहे। राकेश टिकैत ने आगे कहा कि ओम प्रकाश चौटाला की नीतियों ने किसानों और ग्रामीण समुदाय की भलाई के लिए काम किया। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने चौटाला परिवार से एकजुट होने की अपील भी की।
Accident News : सड़क किनारे पैदल चल रहे युवक को बाइक सवार ने मारी टक्कर, युवक की मौत
केवल इतना ही नहीं बल्कि टिकैत ने जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में भी बयान दिया। इस दौरान किसानों के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन पर भी टिकैत ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट भी डल्लेवाल के आमरण अनशन पर चिंता व्यक्त कर चुका है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र पंजाब सरकार को बदनाम करना चाहता है। उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार की मध्यस्थता से किसान आंदोलन का समाधान हो सकता है।
Illegal Mining Mafia पर शिकंजा कसने की तैयारी में पानीपत जिला प्रशासन, चेकिंग बढ़ाने के निर्देश