India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rakesh Tikait : हरियाणा के यमुनानगर में एक कार्यक्रम में पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत का कहना है कि अकेले एक कानून बना देने से किसानों को राहत मिल सकती है। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार एमएसपी घोषित कर दे उसी से सभी समस्याओं का समाधान हो सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार जितनी चाहे खरीद कर ले उसमें कोई दिक्कत नहीं, लेकिन व्यापारी सस्ते में खरीद कर महंगे रेट में बेचता है। उन्होंने कहा कि बिहार में मंडी 2006 से समाप्त कर दी गई है, वहां सस्ते रैटों पर अनाज खरीद जाता है और महंगे रैटों पर पूरे देश में सप्लाई किया जाता है।
उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे मंडी को समाप्त किए जाने की योजना है जो किसानों के लिए भारी नुकसानदायक साबित होगा। किसान नेता ने कहा कि जब तक सभी किसान संगठन एक होकर आंदोलन की काल नहीं देंगे तब तक कामयाबी होना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि 14 फरवरी को केंद्र सरकार के साथ किसान कमेटी की बैठक है। उसमें देखते हैं क्या होता है। उसके बाद आगे की रणनीति पता चलेगी। यमुना में हरियाणा द्वारा यमुना में जहर मिलाने के केजरीवाल के आरोप पर उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है, कोई जहर नहीं मिला रहा।
उन्होंने कहा कि यह चुनाव की राजनीति है दोनों दल इसी मुद्दे पर चुनाव लड़ना और जीतना चाहते हैं। किसान नेता ने कहा कि दिल्ली में अलग ही तरह का चुनाव होता है। विधानसभा चुनाव में केजरीवाल जीत जाते हैं और लोकसभा चुनाव में बीजेपी जीत जाती है, लेकिन किसानों को कांग्रेस बीजेपी और आप तीनों के खिलाफ ही आंदोलन करना होता है। उन्होंने दोहराया कि जब तक सभी किसान संगठन एक होकर कॉल नहीं देंगे किसान आंदोलन को कामयाबी नहीं मिलेगी।