होम / Rakesh Tikait In YamunaNagar यूपी चुनाव में भाजपा को होगा बड़ा नुकसान: टिकैत

Rakesh Tikait In YamunaNagar यूपी चुनाव में भाजपा को होगा बड़ा नुकसान: टिकैत

BY: • LAST UPDATED : March 5, 2022

Rakesh Tikait In YamunaNagar

इंडिया न्यूज, रादौर।

Rakesh Tikait In YamunaNagar शनिवार को भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) रादौर के गांव कांजनू में पहुंचे, जहां किसानों ने उनका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत में राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि यूपी चुनाव में भाजपा को भारी नुकसान झेलना पड़ेगा।

जनता भाजपा से काफी हताश

इस दौरान लोगों से टिकैत ने कहा कि जनता भाजपा सरकार से काफी हताश है। वहीं टिकैत ने अप्रत्यक्ष रूप से मतगणना में गड़बड़ी के भी आरोप लगाए। उन्होंने विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा कि जिस दिन मतगणना होगी, उस दिन विशेष रूप से सजग रहें। कार्यकर्ता मतगणना केंद्रों पर अपनी पहरेदारी हर कीमत पर बना के रखें।

आंदोलन पर भी ये बोले

इसी दौरान टिकैत आंदोलन की बात करना भी नहीं भूले, उन्होंने कहा कि 2022 में पूरे देश में संगठन को बड़ा मजबूत करने का कार्य किया जाएगा, जहां तक आंदोलन की बात है, समझौते के तहत अगर मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आंदोलन कहां-कब होगा, जनता इसका फैसला करेगी।

Also Read: Portal Launched For Fnancial Assistance आवेदक सरल पोर्टल के माध्यम से सुविधा का ले सकेंगे लाभ

Also Read: Holi Special Trains यात्रियों को नहीं होने दी जाएगी परेशानी, कई स्पेशल ट्रेनें चलेंगी

Connect With Us : Twitter Facebook