होम / करनाल में राकेश टिकैत बोले- हम फिर करेंगे किसान आंदोलन

करनाल में राकेश टिकैत बोले- हम फिर करेंगे किसान आंदोलन

• LAST UPDATED : May 18, 2022

इशिका ठाकुर, Karnal: जिले के गांव सौंकड़ा में एक दिवसीय अधिवेशन में पहुंचे भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि केंद्र सरकार ने वादाखिलाफी की है, इसलिए दोबारा से दिल्ली में व्यापक स्तर पर किसान आंदोलन शुरू किया जाना है, फिलहाल इसकी रूपरेखा बनाई जा रही है और इसकी रणनीति हरिद्वार में होने वाले किसान सम्मेलन में तय की जाएगी। यह सम्मेलन अगले माह जून में आयोजित किया जाएगा जिसमें तय किया जाएगा कि दोबारा से किसान आंदोलन कब से शुरू किया जाए।

यह भी पढ़ें : गुजरात नमक फैक्टरी में बड़ा हादसा, 12 मजदूरों की मौत

पंजाब सरकार ने भी वादे पूरे नहीं किए

वहीं राकेश टिकैत ने पंजाब सरकार को भी घेरा है। टिकैत ने पंजाब में किसानों के बोनस को लेकर चल रहे प्रदर्शन को लेकर उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) ने चुनाव से पहले जो किसानों से वादे किए थे, उन्हें पूरा नहीं कर रही। किसानों के मुताबिक उन्होंने गेहूं की फसल पर प्रति क्विंटल 500 रुपए का बोनस मांगा था।

जिस पर मुख्यमंत्री मान ने सहमति भी जताई थी, लेकिन अब इसको लेकर अभी तक कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया। एक किसान ने कहा, हमारी मांग है कि बासमती, मूंग की एमएसपी का नोटिफिकेशन जारी किया जाए, इसके अलावा बिजली के प्रीपेड मीटर नहीं लगने चाहिए। भाकियू हमेशा किसानों के साथ हर मोर्चे पर खड़ी रहेगी। वहीं उन्होंने यूनीयन में फूट पड़ने के सवाल के जवाब में कहा कि इससे कोई खास असर नहीं पड़ने वाला।

यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: राजीव गांधी का हत्यारा पेरारिवलन रिहा

यह भी पढ़ें : नहीं थम रहे कोरोना केस, आज फिर 1800 के पार

Connect With Us : Twitter Facebook

 

Tags: