India News (इंडिया न्यूज़), Raksha Bandhan 2023, चंडीगढ़ : राखी का त्योहार आते ही बाजरों में रौनक शुरू हो जाती है। एक तरफ जहां बहने अपने भाइयों की कलाइयों पर राखी बांधने के लिए आतुर रहती हैं तो वहीं भाई भी अपनी बहनों का सम्मान, सतकार करने में पीछे नहीं रहते। रक्षाबंधन के इस पवित्र त्योहार पर शादीशुदा अथवा दूर दराज रहने वाली बहनें को अपने भाइयों के घर जाने की खुशी होती है।
इस खुशी को अधिक महत्वपूर्ण बनाने के लिये हरियाणा सरकार ने भी उन बहनों के लिए जो बहनें अपने भाइयों के घर राखी बांधने के लिए जाना चाहती हैं, लेकिन किन्ही कारणों से अपनी गाड़ी और किसी साधन से नहीं जा पाती, इस दिन मुफ्त बस सेवा देने की एक पहल शुरू की हुई ही है।
इस वर्ष ये सेवा 29 अगस्त दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी और 30 अगस्त यानी राखी वाले दिन रात 12 बजे तक जारी रहेगी, इसमें महिला अपने साथ एक 15 साल तक के बच्चे को लेकर भी बिल्कुल मुफ्त यात्रा कर सकती हैं, महिलाएं, लड़कियां इस मुफ्त बस सेवा से काफी खुश हैं।
रोडवेज विभाग का कहना है कि बसों में ज्यादा भीड़ न हो, यात्री आराम से सफर कर पाएं, इसके लिए भरपूर कोशिश की जाएगी, वहीं ट्रैफिक इंस्पेक्टर, रोडवेज के बाकी अधिकारी भी समय-समय पर ये सुनिश्चित करेंगे कि बसें समय पर यात्रियों को उनके स्थान तक पहुंचा रही है या नहीं। कोई बस बीच में तो खराब नहीं हो गई, यात्रियों को कोई परेशानी तो नहीं आ रही। वहीं वोल्वो बस में मुफ्त यात्रा नहीं होगी, उसके लिए किराया देना होगा।
यह भी पढ़ें : Haryana Assembly : सत्र के आज अंतिम दिन विपक्ष पीपीपी के मुद्दे पर सरकार को घेरेगा
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal Accident : हरियाणा के जिला करनाल में काछवा रोड…
लगातार क्राइम और स्केम के मामले बढ़ते जा रहे हैं लेकिन प्रशासन अब भी सोया…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Air Pollution : दिल्ली और हरियाणा में प्रदूषण का…
किसान आंदोलन अब भी शांत नहीं हुआ है। लगातार किसानों को लेकर कोई न कोई…
अंबेडकर मामले को लेकर संसद में हंगामा देखने को मिल रहा है। लगातार कांग्रेस के…
मुठभेड़ में भारतीय सेना के दो जवान भी घायल हो गए India News Haryana (इंडिया…