होम / Raksha Bandhan 2024 : राखी पर बहन ने भाई को किडनी देकर बचाई जान

Raksha Bandhan 2024 : राखी पर बहन ने भाई को किडनी देकर बचाई जान

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : August 19, 2024

संबंधित खबरें

  • बहन ने दिया अपने भाई को अनोखा गिफ्ट

India News Haryana (इंडिया न्यूज़), Raksha Bandhan 2024 : प्रदेश के जिला फरीदाबाद में भाई-बहन के प्यार का ताजा उदाहरण सामने आया है, जिसमें एक बहन ने अपने भाई को राखी से ठीक दो दिन पहले अपनी किडनी देकर भाई की जान बचाई।

जी हां, यहां कि एक बहन रोपा ने अपने भाई से राखी पर उपहार लेने के बजाय अपने भाई की जान बचाकर उसे सबसे बड़ा गिफ्ट दिया। बहन से किडनी लेने वाले ललित ने बताया कि जनवरी 2023 में उसे स्वास्थ्य को लेकर दिक्कत हुई थी। उनका क्रेटीनिन 12 से अधिक आ रहा था। जैसे ही इस बारे में उनकी बहन को पता चला तो उसने भाई को किडनी देने की ठानी। किडनी देने के लिए तैयार हूं।

अपने भाई को किडनी देकर काफी खुशी हुई

वहीं जब बहन से बातचीत की गई तो उसने बताया कि उन्हें खुशी इस बात की है कि उन्होंने अपने छोटे भाई की जान बचाई है। इसके अलावा जब रोपा से जब पूछा गया कि क्या उनके परिवार में किसी ने इस बात को लेकर किसी ने मना तो नहीं किया तो उसने बताया कि मेरे पति की मौत हो चुकी है। मेरे दो बच्चे हैं, लेकिन किसी ने भी मुझे इस काम को करने से नहीं रोका।

यह भी पढ़ें : Major Road Accident in Karnal : हादसे में पति-पत्नी की मौत, बस चालक दोनों को काफी दूर तक घसीटता ले गया

यह भी पढ़ें :Kumari Selja : किसान की आय तो दुगनी हुई नहीं सरकार ने दुर्गति करके रख दी: कुमारी सैलजा 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT