India News Haryana (इंडिया न्यूज), Ram Bilas Sharma Youth Suicide Case : हरियाणा के पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा के खिलाफ पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई। याचिका में उन पर महेंद्रगढ़ के गांव बाघोत निवासी मोहित (26) को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है। मालूम रहे कि मोहित ने 13 दिसंबर 2024 को अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
वहीं मोहित के परिवार ने अब तक उसका अंतिम संस्कार नहीं किया। युवक का शव सिविल अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखा गया है। परिवार का आरोप है कि पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा और उनके सहयोगियों की वजह से मोहित को यह कदम उठाना पड़ा।
याचिकाकर्ता कैलाश चंद ने हाईकोर्ट में आरोप लगाया कि 1996 से 2016 तक उनके रामबिलास शर्मा के साथ घनिष्ठ संबंध थे। इस दौरान उन्होंने पूर्व मंत्री की मांग पर कई मौकों पर करोड़ों रुपए का लेन-देन किया। याचिकाकर्ता ने यह भी कहा कि मोहित इस पूरे मामले का गवाह था और उसे डराया-धमकाया गया।
हाईकोर्ट ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की सुनवाई शुरू कर दी है। परिवार ने न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।