होम / पेरोल पर आए राम रहीम ने जारी किया VIDEO, यह दिया संदेश

पेरोल पर आए राम रहीम ने जारी किया VIDEO, यह दिया संदेश

• LAST UPDATED : June 17, 2022

इंडिया न्यूज, Haryana News : डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को 30 दिन की पैरोल मिलने के बाद वे सीधा यूपी के बागपत स्थित बरनावा डेरे में पहुंचे और इस दौरान उन्होंने सबसे पहले रिकॉर्डिड वीडियो के जरिये अपने अनुयायियों को संदेश वीडियो के जरिये संदेश भी दिया कि संगत बहुत टाइम से ये सवाल पूछ रही थी कि बाबा जी बाहर कब आएंगे। हम बाहर आ गए हैं।

उन्होंने कहा कि संगत ने हमेशा मेरी बात मानी है। मैने जेल से 10 चिट्ठीयां भेजी थी, जिसका सबने पालन किया। अब हम गुजारिश करते हैं कि अपने-अपने घरों में ही रहो, जिन सेवादारों को आपके पास भेजा जाएगा उनके अनुसार चलना है। खुद से कहीं भागा दौड़ी नहीं करनी। सेवादारों की बात मानकर उनपर अमल करना है।

साध्वी यौन शोषण मामले और हत्या के केस में काट रहा सजा

बता दें कि रोहतक सुनारियां जेल में डेरामुखी गुरमीत रामरहीम साध्वी यौन शोषण और मर्डर के केस में उम्रकैद की सजा काट रहा है। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख ने एक माह की पैरोल मांगी थी। पैरोल मिलने के बाद उनका नया ठिकाना अब गुरुग्राम नहीं बल्किी यूपी के बागपत के बरनावा का आश्रम होगा। इसके लिए शासन ने बागपत प्रशासन से रिपोर्ट मांगी थी।

डेराप्रमुख रहेंगे कड़े सुरक्षा घेरे में : बागपत पुलिस

यूपी पुलिस के इंस्पेक्टर डीके त्यागी और प्रशासन का कहना है कि पैरोल मिलने के बाद राम रहीम के यहां बरनावा आश्रम में रहने पर जिला प्रशासन को किसी भी तरह का कोई ऐतराज नहीं है, उन्हें पुलिस की ओर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था दी जाएगी।

जेल से लेने हनीप्रीत और परिजन पहुंचे थे

जानकारी दे दें कि आज सुबह 7.30 बजे डेराप्रमुख को पैरोल दे दी गई है और वे जेल से बाहर आ चुके हैं। उसे सुनारिया जेल से लाने हनीप्रीत और गुरमीत के परिवार के अन्य सदस्य पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें : हरियाणा ब्रेकिंग न्यूज: डेरामुखी गुरमीत राम रहीम को एक माह की पैरोल

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT