इंडिया न्यूज, Haryana News : हरियाणा में जब से डेरामुखी को 30 दिन की पैरोल मिली है, तब से बाबा के नकली होने की बातें जोर पकड़ रही हैं। कई श्रद्धालुओं ने शक जताया कि बाबा असली नहीं, बल्कि नकली हैं। वहीं इस मामले को लेकर जब पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में मामला पहुंचा तो याचिका डालने वाले अंबाला, चंडीगढ़ और पंचकूला के कुछ श्रद्धालुओं को हाईकोर्ट की फटकार लगी। कोर्ट ने कहा कि यह कोई फिल्म नहीं चल रही। हाईकोर्ट ऐसे मामलों की सुनवाई के लिए नहीं है। कोर्ट ने पुन: कहा कि लगता है कि आपने कोई फिक्शनल मूवी देखी है। इतना ही नहीं हाईकोर्ट ने यहां तक कह डाला कि पिटीशन दाखिल करते वक्त दिमाग का इस्तेमाल करना चाहिए।
पिटीशन में कहा गया कि जेल से बाहर आए डेरा प्रमुख बदले हुए हैं, नकली बाबा ने जो वीडियो जारी की, उसे गौर से देखा गया है जिसमें उक्त डेरा प्रमुख का कद 1 इंच बढ़ गया है। अंगुलियों की लंबाई और पैरों का आकार भी अधिक है। उसके चेहरे और हाथों में मास्किंग थी, जोकि बदल गई। वह पुराने दोस्तों को भी जान नहीं पाया जिस कारणवह नकली डेरा प्रमुख है। वहीं याचिका में यह भी लिखा गया था कि उन्हें सूत्रों से जानकारी मिली है जिसमें मालूम हुआ है कि असली डेरा चीफ को किडनैप किया गया है।
वहीं इस मामले पर डेरे के प्रवक्ता जितेंद्र ने घोर निंदा की है और कहा है कि इस तरह की पिटीशन डालने वाले डेरे के फॉलोअर नहीं हो सकते। डेरे के श्रद्धालु तो गुरुजी पर पूरा भरोसा करते हैं। शरारती तत्वों की तरफ से गहरी साजिश की जा रही है। डेरा सच्चा सौदा के मुखी राम रहीम के नकली होने के आरोप निराधार हैं। वह उत्तर प्रदेश के आश्रम में ही हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में बड़ा हादसा, बच्चों सहित 16 लोगों की मौत
यह भी पढ़ें : देश में आज 16 हजार से ज्यादा नए मामले
मेन ब्रांच दयाल सिंह स्कूल की छात्रा दीक्षा ने खोजा वास्तविक क्षुद्रग्रह प्रवीण वालिया-करनाल, India…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rajya Sabha MP Rekha Sharma : आज राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Government : हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव डॉ. विवेक जोशी…
इनसे 89 अवैध देसी पिस्तौल, 60 जिंदा रौंद व 3 मैग्जीन बरामद की गई हत्या…
बैठक के दौरान ब्लॉक समिति के 7 वार्डों का समर्थन मिलने के बाद सोनिया केशव…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Simran Singh Death : इंस्टाग्राम पर करीब सात लाख फॉलोअर्स…