India News (इंडिया न्यूज), Ramlila Parishad Mahendragarh, महेंद्रगढ़:
रामलीला परिषद के रंगमंच पर दिग्विजय व शिव तलहटी की प्रभावशाली लीला का मंचन बिल्कुल नये अन्दाज में किया गया। लीला का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष और कोऑपरेटिव बैंक के पूर्व चेयरमैन कवंर सिंह यादव ने किया। इस अवसर पर उन्होंने विशेषकर युवा पीढ़ी का आह्वान किया कि वर्तमान परिस्थितियों में संस्कारों को जिंदा रखना हम सबका कर्तव्य बनता है। भगवान राम की मानवीय लीला हमें संस्कारों की ओर ले जाती है।
रामलीला परिषद के राजाराम पालड़ी रंगमंच पर रावण नंदी के बेहतरीन संवाद में वरिष्ठ कलाकार घीसारान सैनी व दिनेश मेहता की संवाद अदायगी पर उपस्थित दर्शकों ने तालियां बजाकर अभिनंदन किया वहीं रावण वेदवती संवाद में विक्की प्रजापत का अभिनय दर्शकों के सर चढ़कर बोला। दिग्विजय में मेघनाथ व इंद्र के संवाद को प्रभावशाली बनाते हुए इंद्र के अभिनय में लक्की यादव व मेघनाथ के अभिनय में पुनीत भारद्वाज ने अपने-अपने किरदारों के साथ पूरा न्याय किया। राक्षसों द्वारा साधु संतों का रक्त निकालने वाले दृश्य ने दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। शंकर के अभिनय में सुनील यादव भी चर्चा का विषय रहे।
लीला मंचन के दौरान प्रसिद्ध हास्य कलाकार विकास तिवाड़ी ने अपनी हास्य शैली में दर्शकों को खूब गुदगुदाया। विशेषकर बच्चों में विकास तिवाड़ी आकर्षण का केंद्र रहे।
इस अवसर पर रामलीला परिषद के संरक्षक दयाशंकर तिवाड़ी, चेतनप्रकाश गौड, अनिल कौशिक, प्रधान दिनकर बोहरा, कार्यकारी प्रधान अमित मिश्रा, कृष्ण ठेकेदार, रामचन्द्र जांगड़ा, राजेन्द्र पोपली, सुभाष तिवाड़ी, राजेश लावणिया, गिरीश कनौड़िया, प्रमोद तिवाड़ी, अतुल दीवान, अशोक जांगड़ा, राजेश बोहरा सहित सैंकड़ो की संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें : Ambala News : कांग्रेस भवन में सैलजा समर्थकों ने लगाए नारे
यह भी पढ़ें : Haryana Central University (HKV): हकेवि में महिला स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्रित दो दिवसीय सम्मेलन का हुआ समापन