होम / Ramniwas Rada मेयर चुनाव में आजमाएंगे किस्मत, हुड्डा पर लगाया विधान सभा चुनाव में उनके खिलाफ षड्यंत्र रचने का आरोप

Ramniwas Rada मेयर चुनाव में आजमाएंगे किस्मत, हुड्डा पर लगाया विधान सभा चुनाव में उनके खिलाफ षड्यंत्र रचने का आरोप

BY: • LAST UPDATED : January 1, 2025

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Ramniwas Rada : कांग्रेस के टिकट पर हिसार विधानसभा से चुनाव लड़ चुके रामनिवास राड़ा अब हिसार मेयर चुनाव में कूदने का ऐलान कर चुके हैं। राड़ा ने खुलासा किया कि वे निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरेंगे।  क्योंकि पाड़ा एक आरोप है कि कांग्रेस की अंदरूनी गुटबाजी की वजह से वो विधानसभा चुनाव हारे थे। राड़ा ने खुलकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके गुट पर विधानसभा चुनाव में उनके खिलाफ षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया। राड़ा ने कहा कि हुड्डा गुट ने सावित्री जिंदल की मदद करते हुए उनके खिलाफ षड्यंत्र का काम किया।

Ramniwas Rada : जनता के बुनियादी मुद्दों पर चुनाव लड़ेंगे

बता दें कि राड़ा सैनी समुदाय से आते हैं, जो हिसार नगर निगम क्षेत्र में एक बड़ी संख्या में है, जिसके चलते राड़ा को उम्मीद है कि सैनी समुदाय के साथ-साथ अन्य वर्गों का भी उन्हें समर्थन मिलेगा। मिल गेट और छोटी सातरोड़ जैसे क्षेत्रों पर पर राड़ा की नजर है, जो उनके लिए एक मजबूत वोट बैंक साबित हो सकते हैं। वहीं राड़ा ने बताया कि वो जनता के बुनियादी मुद्दे, जिनमें बेहतर सीवरेज, शुद्ध पानी की उपलब्धता और जनहित के अन्य काम, अपने एजेंडे में शामिल करेंगे और उन मुद्दों पर चुनाव लड़ेंगे।

Hisar Toll Plaza Controversy : बाडोपट्टी टोल प्लाजा पर गुंडागर्दी, हम नहीं देंगे टोल, ऐसे ही निकलेंगे…, फिर जो हुआ वो कर देगा हैरान

Safety Day : बिजली विभाग ने मनाया आज सेफ्टी दिवस, कर्मचारियों को बांटी सुरक्षा किट

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT