India News Haryana (इंडिया न्यूज), Ramniwas Surjakhera: हरियाणा के जींद जिले में एक विवादास्पद मामला सामने आया है जिसमें पूर्व विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा पर रेप का आरोप लगा है। हाल ही में विधायक पद से इस्तीफा देने वाले सुरजाखेड़ा पर 28 वर्षीय महिला ने 2021 की एक घटना के आधार पर शोषण और रेप का आरोप लगाया है।
महिला का दावा है कि सुरजाखेड़ा ने उसे सरकारी नौकरी दिलाने का झूठा आश्वासन देकर उसका शोषण किया और रेप किया। इस शिकायत के बाद, जींद पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। जींद के पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने पुष्टि की है कि पुलिस महिला की शिकायत पर कार्रवाई कर रही है।
पूर्व विधायक ने इन आरोपों को सिरे से नकारते हुए इसे एक साजिश का हिस्सा बताया है। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनावों के समय उन्हें कमजोर करने के लिए यह झूठी एफआईआर दर्ज की गई है। सुरजाखेड़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि वह कानून के साथ पूरी तरह सहयोग के लिए तैयार हैं और इस मामले की निष्पक्ष जांच की अपील की है।
सुरजाखेड़ा ने 22 अगस्त को जननायक जनता पार्टी (JJP) के विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था और भारतीय जनता पार्टी (BJP) का समर्थन किया था। उनका कहना है कि वह और तीन अन्य विधायक जल्द ही बीजेपी में शामिल होंगे। इस बीच, उनके खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है और इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Art Of Living News : विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर,…
चंडीगढ़ की टीम ने ड्रोन उड़ा कर किया किले का सर्वे, पुरातत्व विभाग की जमीन…
भाजपा दलित, किसान और नागरिक विरोधी है, उसका न लोकतंत्र में और न ही संविधान…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind News : गांव डूमरखां खुर्द स्थित एक प्लाट में…