India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Congress: हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बड़ा झटका लगने के बाद कांग्रेस अगले चुनाव को लेकर सतर्क हो गई है। अब कांग्रेस किसी भी चुनाव में रिस्क नहीं लेना चाहती इसीलिए कांग्रेस ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत सोच समझ कर स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है । जी हां कांग्रेस ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव और राज्य की नांदेड़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है। खास बात यह है कि इसमें हरियाणा की राजनीति में सक्रिय वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला को स्टार प्रचारक की जगह दी गई है । वो महाराष्ट्र में कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए चुनावी रैलियां और रोड शो करके लोगों से वोट की अपील करेंगे।
Haryana Farmers: ‘ कार्रवाई नहीं हुई तो…’, किसान संगठन ने प्रशासन को दे डाली चेतावनी
हैरानी की बात यह है कि इस बार कांग्रेस ने हुड्डा को चुनाव के लिए स्टार प्रचारक की भी जगह नहीं दी है । दरअसल, 40 स्टार प्रचारकों की इस लिस्ट में हरियाणा के हुड्डा परिवार का नाम-ओ-निशान ही नहीं है। आपको बता दें कांग्रेस ने न तो पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को इसमें जगह दी है, और न ही उनके सांसद बेटे दीपेंद्र हुड्डा को प्रचारक बनाया है। लिस्ट में एक खास बात यह भी है कि स्टार प्रचारकों के सभी नामों पर सांसद कुमारी सैलजा ने हस्ताक्षर किए हैं।
Haryana Gangwar: हरियाणा पुलिस ने गैंगवार से पहले ही गैंगस्टर का किया खेल खराब, बरामद की 8 पिस्तौल
महाराष्ट्र चुनाव में सुरजेवाला से लेकर सैलजा तक शामिल हैं लेकिन अब सवाल इस बात पर उठ रहे हैं कि आखिर हुड्डा को इस चुनाव में कोई जिम्मेदारी क्यों नहीं मिली? जी हां कुमारी सैलजा हरियाणा के सिरसा से कांग्रेस की सांसद हैं और इस समय उन्हें जनरल सेक्रेटरी भी नियुक्त किया गया है। हाल ही में संपन्न हुए हरियाणा के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को आश्चर्यजनक हार का सामना करना पड़ा है। इसके बाद से ही कांग्रेस हाईकमान कुमारी सैलजा के नजदीक और हुड्डा परिवार से दूर नजर आ रही है।
हरियाणा के पानीपत में अचानक बड़ा हादसा पेश आ गया, जिस हादसे के कारण लोगों…
हरियाणा में गुंडागर्दी सरेआम चल रही है, कोई किसी की राह चलते पीट देता है…
हरियाणा में चल रहे यौन शोषण के मामलों के मद्देनजर हरियाणा सरकार ने IPS अधिकारियों…
हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने EVM और चुनाव आयोग को निशाना बनाया। लगातार…
हरियाणा में लगातार किसानों ने मोर्चा खोला हुआ है। अब एक और विवाद निकल कर…
हरियाणा पुलिस के हाथ बहुत बड़ी कामयाबी लगी है, दरअसल हरियाणा के रोहतक में पुलिस…