होम / Ranjit Chautala and Savitri Jindal Resigns : भाजपा को झटका, रणजीत चाैटाला और सावित्री जिंदल ने दिया इस्तीफा, निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरेंगे

Ranjit Chautala and Savitri Jindal Resigns : भाजपा को झटका, रणजीत चाैटाला और सावित्री जिंदल ने दिया इस्तीफा, निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरेंगे

• LAST UPDATED : September 5, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Ranjit Chautala and Savitri Jindal Resigns : देर रात को भाजपा की पहली लिस्ट आ चुकी है जिसमें कई लोगों को टिकट न मिलने के कारण काफी रोष देखा जा रहा है। जी हां, भारतीय जनता पार्टी की ओर से टिकट न मिलने पर पार्टी में बगावत शुरू हो गई है। इस कड़ी में भाजपा से सांसद नवीन जिंदल की मां और पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल ने भाजपा के टिकट न मिलने के बाद बगावती रुख अपना लिया है। सावित्री जिंदल ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि मैं तो चुनाव लड़ूंगी।

उधर, निराश चल रहे हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने भी भाजपा से कन्नी काट ली है। इस कड़ी में उन्होंने भाजपा को छोड़कर निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।

Ranjit Chautala and Savitri Jindal Resigns : यहां से मुझे चुनाव लड़ने का ऑफर दिया : रणजीत सिंह

वहीं रणजीत ने कहा कि भाजपा हाईकमान ने मुझे डबवाली से चुनाव लड़ने को कहा है, लेकिन मैंने यह ऑफर ठुकरा दिया। भारतीय जनता पार्टी से रानियां विधानसभा क्षेत्र की टिकट नहीं मिली, जिसके बाद गुरुवार को सिरसा स्थित अपने आवास पर रणजीत सिंह ने कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई। इस बैठक में रणजीत सिंह ने अपने अगले कदम पर चर्चा की और स्पष्ट किया कि वह चुनाव जरूर लड़ेंगे। भाजपा से लक्ष्मण नापा ने भी इस्तीफा दे दिया है।

BJP Candidates1st list….अब इंतजार हुआ ख़त्म, भाजपा ने जारी की 67 प्रत्याशियों की पहली सूची

इन्होंने भी किया भाजपा का विरोध

आपको यह भी बता दें कि फतेहाबाद से सतपाल बाजीगर और गुरमीत बाजीगर ने भाजपा को अलविदा बोल दिया है। पानीपत से महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष ने इस्तीफा दिया है। उधर, पूर्व मंत्री बच्चन सिंह आर्य के समर्थकों ने जमकर विरोध किया। तोशाम से श्रुति चौधरी को टिकट दिए जाने से नाराज भाजपा नेता शशि रंजन परमार ने भी निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है।

Haryana Election 2024: पहली लिस्ट जारी होते ही BJP में खटपट, 26 पदाधिकारी उतरे बगावत पर, आज होगा भारी विरोध प्रदर्शन

Nayab Saini Election Campaign : नायब सैनी ने कुरुक्षेत्र ज्योतिसर तीर्थ पर नमन कर किया चुनाव प्रचार अभियान का किया श्रीगणेश

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox