इडिया न्यूज, चंडीगढ़।
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम रणजीत हत्याकांड में जेल की सलाखों के पीछे उम्रकैद की सजा काट रहे हैं। इस सजा को कम करवाने के लिए डेरा मुखी ने चंडीगढ़ हाईकोर्ट में अपील दायर की है। इसी अपील पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई हो सकती है। बता दें कि राम रहीम को अक्टूबर में पंचकूला स्थित सीबीआई कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाते हुए 31 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया था। इस दौरान राम रहीम समेत चार अन्य को भी सजा सुनाई गई थी।
डेरा प्रमुख पर अपने ही डेरे के मैनेजर रणजीत सिंह की हत्या करने का आरोप है। रणजीत के बेटे ने कोर्ट में याचिका दायर कर आरोपियों को सजा देने की गुहार लगाई थी। बता दें कि वर्ष 2002 में रणजीत की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस जांच से असंतुष्ट रणजीत के बेटे जगसीर ने चंडीगढ़ हाईकोर्ट में याचिका दायर कर सीबीआई जांच और दोषियों को सजा देने की गुहार लगाई थी।
हाईकोर्ट ने जांच सीबीआई को सौंपते हुए दोषियों के खिलाफ सबूत जमा करने को कहा था। हालांकि शुरुआती जांच में राम रहीम का नाम जांच में नहीं था, लेकिन जब डेरा प्रमुख के चालक खट्टा सिंह ने गवाही दी तो राम रहीम को इसमें नामजद कर लिया गया था। मामले में कोर्ट की कार्रवाई चलती रही, इसी साल अक्टूबर में राम रहीम को दोषी करार देते हुए सीबीआई कोर्ट ने उन्हें उम्रकैद की सजा सुना दी थी।
Also Read: New Variant Cases In India बढ़ रहे केस चिंता का विषय