होम / Jind Crime News : जींद में लोहा कारोबारी से मांगी दस लाख की चौथ

Jind Crime News : जींद में लोहा कारोबारी से मांगी दस लाख की चौथ

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : September 21, 2024
  • पुलिस ने कारोबारी की शिकायत पर एक युवक के खिलाफ दर्ज किया मामला

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind Crime News : शहर के लोहा कारोबारी को फोन पर धमकी देकर दस लाख रुपये चौथ मांगने का मामला सामने आया है। चौथ न देने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी गई। शहर थाना पुलिस ने कारोबारी की शिकायत पर एक व्यक्ति के खिलाफ चौथ मांगने का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Jind Crime News : कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद का नाम सोनू तिवारी बताया

लोहा कारोबारी विशाल जिंदल ने बताया कि उसकी लोहे का कारोबार है। गत 16 सितंबर को उसके फोन कॉल आई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद का नाम सोनू तिवारी बताया और दस लाख रुपये की चौथ मांगी। राशि ने देने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी गई। उस धमकी भरी कॉल को उसने गंभीरता से नही लिया।

गत 20 सितंबर को फिर से उसके नंबर पर कॉल आई। कॉल करने वाले ने चौथ राशि न देने पर उसे बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। कॉल करने वाले ने कहा कि दस लाख रुपये देगा या भूंडा काम करवाएगा। शहर थाना पुलिस ने कारोबारी विशाल की शिकायत पर आरोपित सोनू तिवारी के खिलाफ चौथ मांगने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Panipat Crime News : नशा तस्कर व सप्लायर गिरफ्तार, 3 किलो 985 ग्राम गांजा बरामद

Rape in Car : जीद में नाबालिग लड़की काे कार में बनाया हवस का शिकार, पड़ोस के ही युवक ने दिया वारदात को अंजाम