होम / Rape in Palwal : नाबालिग से दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बनाई

Rape in Palwal : नाबालिग से दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बनाई

• LAST UPDATED : August 31, 2024
  • आरोपी बार-बार कर रहा था ब्लैकमेल

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rape in Palwal : हरियाणा के जिला पलवल में नाबालिग से दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बनाने और फोटो बनाकर ब्लैक मेल करने का मामला सामने आया है। कैंप थाना पुलिस ने नाबालिग की मां की शिकायत पर नामजद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की जांच शहर थाना प्रभारी रेणू शेखावत को सौंपी गई है।

कैंप थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी विधवा महिला ने कैंप थाना पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसकी बेटी (16) के साथ गांव के ही एक युवक ने करीब दो माह पूर्व जबरन दुष्कर्म किया जिसके बारे में जानकारी मिलने के बाद भी विधवा होने के चलते व समाज के लोगों के आश्वासन के बाद वह शांत रही और कोई पुलिस कार्रवाई नहीं की।

आरोपी ने उसकी बेटी की अश्लील फोटो व वीडियो बना ली थी। जिसके आधार पर आरोपी उसकी बेटी को ब्लैकमेल करने लगा। उसकी बेटी ने जब विरोध किया, तो आरोपी ने उसकी बेटी के साथ बनाई गई अश्लील फोटो व वीडियो को वायरल कर दिया। जिसके बारे में जब उसे (नाबालिग बच्ची की मां विधवा महिला) को पता चला, तो उसने इसकी लिखित शिकायत कैंप थाना पुलिस को दी।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू की

कैंप थाना प्रभारी मनोज कुमार के अनुसार पुलिस ने विधवा की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शहर थाना प्रभारी रेणू शेखावत को सौंप दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Palwal News: संदिग्ध हालत में युवती लापता, स्कूटी सवार युवक पर बहला-फुसला कर भगाने का आरोप

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT