होम / विभिन्न मांगों को लेकर राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस की मीटिंग

विभिन्न मांगों को लेकर राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस की मीटिंग

• LAST UPDATED : March 24, 2021

भिवानी/रवि जांगड़ा

भिवानी में आज इंटक के बैनर तले राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के लोग स्थानीय नेहरू पार्क में एकत्रित हुए… और  बढ़ती महंगाई, कृषि कानूनों और मजदूरों की विभिन्न मांगों को लेकर रोष जताया… साथ ही उन्होंने राज्यपाल के नाम उपायुक्त के माध्यम से ज्ञापन भी सौंपा गया है।

 विभिन्न समस्याओं के निदान के लिए राज्यपाल के नाम मांग पत्र तैयार

इंटक सचिव धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि आज हमारी मीटिंग आयोजित की गई थी… जिसमें विभिन्न समस्याओं के निदान के लिए एक राज्यपाल के नाम मांग पत्र तैयार किया गया… जो कि उपायुक्त भिवानी को सौंपा गया है… उन्होंने कहा कि असंगठित मजदूरों का कोई पंजीकरण नहीं हो रहा है… साथ ही उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मजदूर अपने किसी भी पंजीकरण के लिए सेकेरेट्री, जेई इत्यादि के पास जाते हैं… तो उनकी समस्या को नकार दिया जाता है… उन्होंने कहा कि आज युवा बेरोजगार होता जा रहा है… और पब्लिक सेक्टर को बेचा जा रहा है इस तरह की अनेक समस्याएं हैं… जिस पर सरकार अपनी हठधर्मिता अपनाए हुए हैं… कृषि कानूनों को भी वापिस नहीं लिया जा रहा है… उन्होंने कहा कि सरकार मजदूरों और किसानों के बीच तनाव की स्थिति पैदा कर रही है… साथ ही सरकार ऐसा ना करे हम पूर्ण रूप से किसानों मजदूरों के साथ हैं… औऱ सरकार सभी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करें।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT