India News Haryana (इंडिया न्यूज), Ratia School Bus Incident : फतेहाबाद के रतिया में आज सुबह हरिद्वार से आ रहे कांवड़ियों के दल में शामिल कांवड़िए को एक स्कूल वैन की थोड़ी सी साइड लग गई जिस कारण बड़ा हंगामा हो गया। बता दें कि गुस्साये कांवड़ियों ने स्कूल बस पर पथराव कर दिया। जिस समय पथराव हुआ, उस समय वैन में बच्चे भी सवार थे, जोकि इस पथराव में बाल-बाल बच गए। इस दौरान रोड पर करीब आधा घंटा जाम लगा रहा।
जानकारी के मुताबिक कांवड़ियों का एक दल हरिद्वार से कांवड़ लेकर रतिया-फतेहाबाद होते हुए कालांवाली जा रहा था और जब यह जत्था रतिया में टोहाना रोड पर पहुंचा तो एक निजी स्कूल की वैन की एक कांवड़िए को साइड लग गई, जिससे कांवड़िए के बाकी साथी लोग गुस्से में आ गए और बस को रुकवाकर डिवाइडर पर पड़े पत्थर बस पर फेंकने शुरू कर दिए। गनीमत रही कि बच्चे बाल-बाल बच गए। तुरंत इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई जिस पर पुलिस ने मामले को शांत कराया। वहीं, निजी स्कूल के बस चालकों ने डीएसपी संजय बिश्नोई से पथराव करने के आरोपी कांवड़ियों को काबू किए जाने की मांग की।
स्कूल वैन के चालक जसप्रीत सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि वह स्कूल के बच्चों को लेकर रतिया की तरफ आ रहा था कि उसे कांवड़ियों ने रोक लिया। कांवड़िए को वैन की साइड लगने के बारे में उसे बिल्कुल भी पता भी नहीं चला। जिस पर उन्होंने बस पर पथराव कर दिया। किसी तरह से बच्चों को बाहर निकाला।
वहीं, कांवड़ियों का कहना था कि वे हरिद्वार से कांवड़ लेकर कालांवाली की तरफ जा रहे थे। जब वे रतिया के टोहाना रोड से जा रहे थे तो वैन चालक बार-बार हॉर्न बजा रहा था। हमने हाथ से इशारा करके बताया कि आगे गंदगी पड़ी हुई है, इससे आगे निकलकर वे साइड दे देंगे। लेकिन चालक ने फिर उनकी पालकी में साइड मार दी।
यह भी पढ़ें : Former Sports Minister Sandeep के खिलाफ यौन शोषण मामले में आरोप तय
यह भी पढ़ें : Husband Murdered His Wife : पति ने मानसिक रूप से बीमार पत्नी की कर दी हत्या
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Former PM Dr. Manmohan Singh : भारत के 13वें और भूतपूर्व…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Manmohan Singh Passed Away : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का दिल्ली…
महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न 13 विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन व शिलान्यास India News…
फूड एंड सप्लाई इंस्पेक्टर विकास कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज India News Haryana (इंडिया न्यूज), Minister…
महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी विनसन मैसिफ पर्वत पर 25 दिसंबर को लहराया तिरंगा India…
मोगा से इनोवा गाड़ी में सवार होकर दिल्ली जा रहे थे मृतक व घायल India…