होम / Ration Shops: हरियाणा में राशन दुकानों पर होगी सख्त निगरानी, सर्दियों में बदलाव और नई योजनाएं

Ration Shops: हरियाणा में राशन दुकानों पर होगी सख्त निगरानी, सर्दियों में बदलाव और नई योजनाएं

BY: • LAST UPDATED : December 5, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Ration Shops: हरियाणा में राशन दुकानों में हो रही चोरी और धोखाधड़ी की घटनाओं को रोकने के लिए सरकार ने अब सख्त कदम उठाए हैं। सरकारी राशन दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जिससे न केवल चोरी पर लगाम लगेगी बल्कि यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि राशन का वितरण सही तरीके से हो। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग इस उद्देश्य के लिए लाखों रुपए खर्च कर महंगे कैमरे खरीदने की प्रक्रिया में है।

30 दिन खुलेंगे दुकान

इसके अलावा, सर्दियों के मौसम में राशन दुकानों के खुलने का समय भी बदला जाएगा। अब ये दुकानें सुबह और शाम दोनों समय खुलेंगी, जिससे लोगों को राशन प्राप्त करने में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। पहले दुकानदार अपनी सुविधा के अनुसार दुकानें खोलते थे, लेकिन अब उन्हें प्रत्येक महीने के 30 दिन लगातार दुकानें खोलने का आदेश दिया गया है।

HTET 2024: केंडिडेट इस तारीख तक करवा सकेंगे ऑफलाइन सुधार, जानें पूरी जानकारी

खाद्य मंत्री राजेश नागर ने अधिकारियों को चेतावनी दी है कि वे नियमों का पालन सुनिश्चित करें, अन्यथा शिकायत मिलने पर दुकान का लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। हरियाणा सरकार नए राशन की दुकानों के उद्घाटन पर भी विचार कर रही है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं और इस बार महिला और विधवा आवेदकों को प्राथमिकता दी जाएगी।

46 लाख परिवारों को राशन का मिल रहा लाभ

हरियाणा में लगभग 46 लाख परिवारों को राशन का लाभ मिल रहा है, और सरकार इस वितरण में 98 लाख टन अनाज खर्च करती है। इसके अलावा, हर साल केंद्रीय भंडारण में राज्य का बड़ा योगदान होता है। राशन वितरण के जरिए सरकार गरीबों के जीवन को बेहतर बनाने का प्रयास कर रही है।

Farmer Protest Live Update : शंभू बॉर्डर से ही किसान करेंगे दिल्ली कूच, पुलिस ने बैरिकेडिंग बढ़ाई, उधर मानसा में …

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT