इंडिया न्यूज, गुरदासपुर।
RDX Found In Dhanoa Kalan पंजाब में जहां इलेक्शन होने वाले हैं, वहीं नित रोज विस्फोटक सामग्री मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। ज्ञात रहे कि कल पंजाब के गुरदासपुर में आरडीएक्स मिला था लेकिन अब अमृतसर के सीमांत गांव धनोए कलां में शुक्रवार को बड़ी मात्रा में आरडीएक्स मिला है। बता दें कि यह आरडीएक्स गांव की सड़क के पास ही खेत में मिला है।
विस्फोटक सामग्री मिलने के एसटीएफ की टीम ने सारे गांव में सर्च अभियान शुरू कर दिया है। वहीं सूचना के बाद तुरंत एसएसपी राकेश कौशल सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। ऐहतियात के तौर पर भारत-पाक सीमा के पास स्थित यह गांव और आस-पास का पूरा इलाका पुलिस छावनी में तबदील कर दिया गया है।
पंजाब पुलिस ने प्रदेश के कई स्थानों से विस्फोटक बरामद किया है। पुलिस ने तीन दिन में कुल 2.5 किलो आरडीएक्स, साथ ही एक डेटोनेटर, 5 फ्यूज, एके-47 राइफल, कोडेक्स तार और 12 कारतूस की भी बरामदी की है। चुनावी दौर को देखते हुए अब राज्य पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को भी बढ़ा दिया है।
पंजाब पुलिस महानिदेशक वीके भावरा ने बताया कि गत दिनों भी गुरदासपुर में विस्फोटक सामग्री को बरामद किया गया था वहीं आज अमृतसर के सीमांत गांव धनोए कलां में गांव की एक मुख्य सड़क पर एक खेत में बड़ी मात्रा में छिपाया गया आरडीएक्स बरामद किया गया है। वहीं ऐहतियात को लेकर यहां के ऐरिया को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
Also Read: Covid Cases Report Today कोरोना के 2,64,202 केस से मचा हड़कंप