होम / Haryana Election 2024: पहली लिस्ट जारी होते ही BJP में खटपट, 26 पदाधिकारी उतरे बगावत पर,आज होगा भारी विरोध प्रदर्शन

Haryana Election 2024: पहली लिस्ट जारी होते ही BJP में खटपट, 26 पदाधिकारी उतरे बगावत पर,आज होगा भारी विरोध प्रदर्शन

• LAST UPDATED : September 5, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी की लिस्ट आते ही गरमा-गर्मी का माहौल बन गया है। टिकट ना मिलने से नाराज नेताओं ने इस्तीफा देना शुरू कर दिया है ।ऐसे में पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन का भी टिकट काटा गया है । इनके टिकट कटने से नाराज पदाधिकारियों ने इस्तीफे देने शुरू कर दिए हैं। आपको बता दे रात साढ़े 10 बजे तक पार्षद इंदु वलेचा समेत कम से कम एक दर्जन से अधिक पदाधिकारी अपने पदों से इस्तीफे दे चुके हैं।

  • सोशल मीडिया पर जारी किया वीडियो
  • राजीव जैन के दफ्तर में होगा विरोध प्रदर्शन

Sukhwinder Sheoran Resigned : पूर्व विधायक व भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष सुखविंद्र श्योराण ने दिया पार्टी से इस्तीफा

सोशल मीडिया पर जारी किया वीडियो

इन अधिकारयों ने पद छोड़ने के बाद सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया। और वीडियो जारी करते हुए उसमे पद से इस्तीफा देने की बात कही।दरअसल इस्तिफादेने की यह वजह है कि बीजेपी ने पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन का टिकट काट लिया है। इसीलिए कविता जैन के सभी समर्थक बाघी होते हुए नजर आए । खबर यह भी आ रही है कि गुरुवार सुबह नौ बजे कार्यकर्ताओं से अपील की गई है कि पुरखास रोड स्थित राजीव जैन के ऑफिस पर अधिक से अधिक मात्रा में सभी कार्यकर्ता जुटे और प्रदर्शन में शामिल होकर पार्टी के इस फैसले का विरोध करें ।

Haryana Election 2024: कांग्रेस की ओर से सभी मौजूदा विधायकों को खुशखबरी, आज रात जारी हो सकती है उम्मीदवारों की पहली सूची

राजीव जैन के दफ्तर में होगा विरोध प्रदर्शन

आपको बता दें कविता जैन को टिकट ना मिलने पर आज राजीव जैन और कविता जैन की ओर से सुबह अपने समर्थकों को कार्यालय में बुलाया गया है।आपको बता दें रात को मैसेज किया गया कि ‘आप सभी सम्मानित कार्यकर्ताओं को सूचित किया जाता है, कल सुबह पुरखास रोड पर राजीव- कविता जैन के ऑफिस में 9:00 बजे सभी कार्यकर्ता एकत्र हों। और सोनीपत विधानसभा में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। आप सभी ज्यादा से ज्यादा संख्या में वहां पहुंचे’। इस समय कविता के सभी समर्थक बगावती सुर अपना चुके हैं। उन्हें बीजेपी से उम्मीद थी कि उनका टिकट नहीं कटेगा लेकिन उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया और अब वो बाघी रुख अपना रही हैं ।

Kartikey Sharma: एचडी कुमारस्वामी से मिले सांसद कार्तिकेय शर्मा, HMT मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री को सौंपा ज्ञापन

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT