India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी की लिस्ट आते ही गरमा-गर्मी का माहौल बन गया है। टिकट ना मिलने से नाराज नेताओं ने इस्तीफा देना शुरू कर दिया है ।ऐसे में पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन का भी टिकट काटा गया है । इनके टिकट कटने से नाराज पदाधिकारियों ने इस्तीफे देने शुरू कर दिए हैं। आपको बता दे रात साढ़े 10 बजे तक पार्षद इंदु वलेचा समेत कम से कम एक दर्जन से अधिक पदाधिकारी अपने पदों से इस्तीफे दे चुके हैं।
इन अधिकारयों ने पद छोड़ने के बाद सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया। और वीडियो जारी करते हुए उसमे पद से इस्तीफा देने की बात कही।दरअसल इस्तिफादेने की यह वजह है कि बीजेपी ने पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन का टिकट काट लिया है। इसीलिए कविता जैन के सभी समर्थक बाघी होते हुए नजर आए । खबर यह भी आ रही है कि गुरुवार सुबह नौ बजे कार्यकर्ताओं से अपील की गई है कि पुरखास रोड स्थित राजीव जैन के ऑफिस पर अधिक से अधिक मात्रा में सभी कार्यकर्ता जुटे और प्रदर्शन में शामिल होकर पार्टी के इस फैसले का विरोध करें ।
आपको बता दें कविता जैन को टिकट ना मिलने पर आज राजीव जैन और कविता जैन की ओर से सुबह अपने समर्थकों को कार्यालय में बुलाया गया है।आपको बता दें रात को मैसेज किया गया कि ‘आप सभी सम्मानित कार्यकर्ताओं को सूचित किया जाता है, कल सुबह पुरखास रोड पर राजीव- कविता जैन के ऑफिस में 9:00 बजे सभी कार्यकर्ता एकत्र हों। और सोनीपत विधानसभा में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। आप सभी ज्यादा से ज्यादा संख्या में वहां पहुंचे’। इस समय कविता के सभी समर्थक बगावती सुर अपना चुके हैं। उन्हें बीजेपी से उम्मीद थी कि उनका टिकट नहीं कटेगा लेकिन उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया और अब वो बाघी रुख अपना रही हैं ।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind News : गांव डूमरखां खुर्द स्थित एक प्लाट में…
गांव कालवन से गायब युवती का गांव बलियाला रेलवे फाटक के निकट मिला था शव…
बीकानेर के श्रीडुंगरगढ़ के पास धुंध में बस से टकराई उनकी कार कार में सवार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Om Prakash Chautala's Funeral : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी…