India News Haryana (इंडिया न्यूज),Haryana Rohtak: देश में बेरोजगारी आज के समय में एक बढ़ती समस्या है । एक तरफ जहाँ नेता विधानसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार की तैयारी में लगे हुए हैं वहीं दूसरी तरफ रोहतक में बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा है । दरअसल, राज्य के विभिन्न हिस्सों से आए बेरोजगार युवाओं, जिनमें वो लोग भी शामिल हैं जिन्हें आचार संहिता लागू होने के कारण ज्वाइनिंग लेटर नहीं मिले हैं, इन्होने शनिवार को रोहतक में विरोध प्रदर्शन किया। बेरोजगार युवाओं का कहना है कि हरियाणा सरकार ने उन्हें अगस्त के अंत तक विभिन्न पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया पूरी करने का आश्वासन दिया था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। हरियाणा सरकार अपनी जिम्मेदारियों पर खरी नहीं उत्तरी ।
प्रदर्शन में बैठे बेरोजगार युवाओं नेदुख जताते हुए कहा कि , “आचार संहिता लागू होने के कारण राज्य के अधिकारियों ने प्रक्रिया पूरी करने और ज्वाइनिंग लेटर जारी करने में असमर्थता जताई है।और साथ ही ” टीजीटी, पुलिस कर्मियों और ग्रुप डी कर्मचारियों के पदों के आवेदकों सहित बेरोजगार युवाओं ने रोहतक में स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता नवीन जयहिंद से भी मुलाकात की।
मुलाकात के बाद खबर आई कि जयहिंद ने कहा कि , “भर्ती प्रक्रिया पूरी न होने के कारण हजारों युवा अधर में लटके हुए हैं।” उन्होंने कहा कि वो अपना विरोध दर्ज कराने के लिए नई दिल्ली में चुनाव आयोग का रुख करेंगे। आपको बता दें अगर हरियाणा सरकार ने जल्द से जल्द इन बेरोजगारों की समस्या का हल नहीं निकाला तो जल्द ह ये प्रदर्शन एक आक्रोशित रुख भी अपना सकता है ।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), HCS-HPS Transferred : विधानसभा चुनाव के बाद बुधवार को हरियाणा सरकार…
कालका में आयोजित धन्यवाद रैली में कालका विधानसभा क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री ने खोला घोषणाओं…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Flying : यमुनानगर में सीएम फ्लाइंग और स्वास्थ्य विभाग की…
1 देसी पिस्टल, 1 देसी पिस्तौल, 4 जिंदा रौंद व 1 वैग्नआर गाड़ी बरामद India…
सदस्य मुकेश गर्ग भी सुनेंगे दलीलें India News Haryana (इंडिया न्यूज), New Electricity Rates : हरियाणा…
जमीन से कब्जा न छोड़ने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के दिए आदेश,…