होम / Regional Survey Program : जम्मू, कश्मीर एवं लद्दाख क्षेत्र का भौगोलिक सर्वेक्षण कर रहे हैं हकेवि के विद्यार्थी

Regional Survey Program : जम्मू, कश्मीर एवं लद्दाख क्षेत्र का भौगोलिक सर्वेक्षण कर रहे हैं हकेवि के विद्यार्थी

• LAST UPDATED : October 14, 2023
  • 15 दिवसीय क्षेत्रीय सर्वेक्षण कार्यक्रम आयोजित

India News (इंडिया न्यूज), Regional Survey Program, महेंद्रगढ़:
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के भूगोल विभाग के विद्यार्थी, शोद्यार्थी व शिक्षकों का समूह इन दिनों 15 दिवसीय क्षेत्रीय सर्वेक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जम्मू, कश्मीर एवं लद्दाख क्षेत्र का भौगोलिक सर्वेक्षण कर रहा हैं।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने विद्यार्थियों में विषय की व्यावहारिक समक्ष विकसित करने के उद्देश्य से इस तरह के आयोजन कों महत्वपूर्ण बताया और कहा कि अवश्य ही इससे विद्यार्थी थ्यौरी के साथ विषय के व्यावहारिक पक्षों समझते हुए विभिन्न समस्याओं का निदान खोजने की दिशा में प्रयास करने के लिए प्रेरित होंगे।

विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. जितेंद्र कुमार ने बताया कि प्रमुख रूप से यह यह सर्वेक्षण कार्य जम्मू-कश्मीर और लद्दाख क्षेत्र में आयी बाढ़ के अध्ययन हेतु किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे विद्यार्थी अलग -अलग क्षेत्रों में आयी बाढ़ के कारणों को जानने तथा उसके एवं समाधान हेतु आवश्यक उपायों का अध्ययन कर रहे हैं। इस सर्वेक्षण के समन्वयक डॉ. खेराज व डॉ. सी.एम. मीणा ने बताया की जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में 2014 में आयी बाढ़ के कारणों एवं उनके सामाजिक-आर्थिक प्रभावों के अध्ययन हेतु क्षेत्र एवं उस क्षेत्र के निवासियों से विभिन्न जानकारियां जुटाई जा रही है। पिछले पांच दिनों से एम.एसी. भूगोल उत्तरार्द्व के विद्यार्थी श्रीनगर के विभिन्न भागों का अध्ययन कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Brahma Sarovar in Kurukshetra : सर्व पितृ अमावस्या के अवसर पर कुरुक्षेत्र में पवित्र ब्रह्म सरोवर में हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

यह भी पढ़ें : Rath Yatra from 15th October : अभय सिंह चौटाला 15 से निकालेंगे रथ यात्रा, उकलाना से होगी शुरू और नरवाना में होगी खत्म