होम / Registry Scam : पलवल में रजिस्ट्री घोटाला,एक नो ड्यूज सर्टिफिकेट पर 14 के नाम रजिस्ट्री

Registry Scam : पलवल में रजिस्ट्री घोटाला,एक नो ड्यूज सर्टिफिकेट पर 14 के नाम रजिस्ट्री

• LAST UPDATED : January 6, 2023

 

पलवल- जिले में एक बार फिर रजिस्ट्री घोटाला सामने आया है…नियमों का उल्लंघन कर रात के अंधेरे में एक ही नो ड्यूज सर्टिफिकेटपर एनसीआर के 14 लोगों के नाम रजिस्ट्री कर दी गई है..इससे सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व का नुकसान हुआ है…

घोटाले को लेकर पलवल के नायब तहसीलदार को नोटिस जारी कर 2 दिन में जवाब मांगा गया है…इस तरह की अन्य रजिस्ट्रियों का भी ब्यौरा मांगा गया है.. इससे तहसील कार्यालय में हड़कंप मचा हुआ है…जिला उपायुक्त नेहा सिंह ने बताया कि पलवल के अलावलपुर चौक के निकट नगर परिषद एरिया की जमीन है…प्राइम लोकेशन के कारण इसकी कीमत 50 हजार रुपये प्रति वर्ग गज है..यहां रुचिका दीवान के नाम से 1065 वर्ग गज की एनडीसी ली गई है…इसमें 33 – 33 वर्ग गज की 5 रजिस्ट्री टुकड़ों में की गई है…इसके अलावा इसी एनडीसी से लगातार 14 रजिस्ट्री कर दी गईं हैं…तहसील कार्यालय बंद होने के बाद रात के अंधेरे में 7 बजकर 44 मिनट पर रजिस्ट्री की गई…फरीदाबाद, नोएडा के अलावा अन्य शहरों के लोगों के नाम से प्लाट की खरीदारी की गई है…

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT