होम / Haryana Rajya Sabha Election: हरियाणा के लिए आज बेहद खास दिन, राज्यसभा जाएंगी आज रेखा शर्मा, करेंगी नामांकन

Haryana Rajya Sabha Election: हरियाणा के लिए आज बेहद खास दिन, राज्यसभा जाएंगी आज रेखा शर्मा, करेंगी नामांकन

BY: • LAST UPDATED : December 10, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Rajya Sabha Election: इस समय हरियाणा की सियासत गरमा गई है। बीजेपी द्वारा रेखा की राज्यसभा का उम्मीदवार चुनने से हरियाणा की राजनीति में खलबली मच गई है। वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दे, मंगलवार यानी आज रेखा शर्मा नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। सूत्रों के मुताबिक कहा जा रहा है कि उनका जीतना तय है, क्योंकि विधानसभा में 90 विधायकों में से 51 सीटें भाजपा के अंतर्गत आती हैं। वहीं खास बात ये है कि रेखा शर्मा के नामांकन के दौरान पार्टी ने अपने सभी मंत्रियों और विधायकों को चंडीगढ़ में मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं। वहीं आपको बता दें रेखा शर्मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बेहद करीबी मानी जाती हैं जिसके कारण उन्हें राज्यसभा के उम्मीदवार के तौर पर चुना गया है।

  • महिला चेहरे को बनाया प्रत्याशी
  • आज करेंगी नामांकन

MLA Shakti Rani Sharma ने की बीमा सखी योजना की सराहना, कहा – महिलाओं को और बल मिलेगा, महिलाएं सशक्त होगी

महिला चेहरे को बनाया प्रत्याशी

आपको बता दें, राज्यसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव में बीजेपी ने राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष रेखा शर्मा को प्रत्याशी घोषित कर सभी को हैरान कर दिया है। वहीं विपक्ष भी कहीं न कहीं इसे लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर है। आपको बता दें किसी को इस बात की उम्मीद नहीं थी कि बीजेपी रेखा शर्मा को उम्मीदवार घोषित करने वाली है । राज्यसभा के उम्मीदवारों की दौड़ में उनका नाम कहीं नहीं था। वहीं वो कई समय से भाजपा से जुड़ी रही हैं। आपको बता दें रेखा शर्मा नौ साल तक राष्ट्रीय महिला आयोग में भी रहीं। पहले उन्होंने सदस्य के तौर पर काम किया और फिर अध्यक्ष बनीं। इसी साल अगस्त में उन्होंने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था।

PM Narendra Modi : हरियाणा ने जो ‘एक हैं-तो सेफ हैं’ के नारे को अपनाया, उसका प्रभाव पूरे देश में नजर आया, सैनी के कार्यों को मिल रही सराहना

आज करेंगी नामांकन

बीजेपी ने जहां कल रेखा शर्मा का नाम उम्मीदवार के तौर पर घोषित किया है वहीं आज यानि मंगलवार को वो नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। कहा जा रहा है कि उनका जीतना तय है, क्योंकि विधानसभा में 90 विधायकों में से 51 भाजपा के साथ हैं। रेखा शर्मा के नामांकन के दौरान पार्टी ने अपने सभी मंत्रियों और विधायकों को चंडीगढ़ में मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं। दावेदारों की दौड़ में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, पूर्व सांसद संजय भाटिया, पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई व पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल थीं। कृष्ण लाल पंवार के इसराना सीट से विधायक बनने के बाद खाली हुई सीट के लिए 20 दिसंबर को चुनाव होना है।

MP Kartikeya Sharma ने बीमा सखी योजना को बताया सराहनीय कदम, कहा- प्रधानमंत्री महिलाओं के मुद्दों को लेकर हमेशा रहते संवेदनशील