होम / Relief to Brigadier Lakhwinder Singh Family आश्रितों को मिलेगी 50 लाख की सहायता राशि

Relief to Brigadier Lakhwinder Singh Family आश्रितों को मिलेगी 50 लाख की सहायता राशि

• LAST UPDATED : January 14, 2022

तमिलनाडु हेलिकॉप्टर क्रैश हादसे में शहीद हुए थे ब्रिगेडियर लखविंदर

इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।
Relief to Brigadier Lakhwinder Singh Family मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि तमिलनाडु हेलिकॉप्टर क्रैश हादसे में जान गंवाने वाले हरियाणा के ब्रिगेडियर लखविंदर सिंह लिड्डर के परिवार को 50 लाख रुपए की सहायता राशि देने की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके साथ-साथ ब्रिगेडियर के परिवार से किसी एक आश्रित को क्लास-2 की सरकारी नौकरी भी दी जाएगी। ब्रिगेडियर लखविंदर का निधन उनके परिवार और प्रदेश के लिए अपूर्णीय क्षति है।

एक आश्रित को क्लास-2 की सरकारी नौकरी भी मिलेगी (Relief to the family)

मुख्यमंत्री ने कहा कि सैनिक और अर्धसैनिक बल की एक्सग्रेसिया पॉलिसी के तहत शहीद होने वाले सैनिक के परिवार के आश्रितों को आर्थिक सहायता के साथ-साथ सरकारी नौकरी दिए जाने का प्रावधान है। इस नीति के तहत हेलिकॉप्टर क्रैश हादसे में जान गंवाने वाले ब्रिगेडियर लखविंदर सिंह की मौत को अस्थाई लड़ाई दुर्घटना मानते हुए विशेष आर्थिक सहायता व नौकरी देने की घोषणा की गई है।

8 दिसंबर को हेलिकॉप्टर हादसे में गंवाई थी जान

उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु के कुन्नूर जिले में 8 दिसंबर को सीडीएस जनरल विपिन रावत, उनकी पत्नी और ब्रिगेडियर लखविंदर सिंह लिड्डर समेत सेना के कई जवानों ने हेलीकॉप्टर हादसे में जान गंवा दी थी।

Also Read: Covid Cases Report Today कोरोना के 2,64,202 केस से मचा हड़कंप

Connect With Us: Twitter Facebook