होम / Gurmeet Ram Rahim को हाईकोर्ट से राहत, एफआईआर रद्द करने के आदेश

Gurmeet Ram Rahim को हाईकोर्ट से राहत, एफआईआर रद्द करने के आदेश

BY: • LAST UPDATED : November 14, 2023

संबंधित खबरें

  • श्री गुरु रविदास महाराज और संत कबीर जी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का डेरामुखी पर था आरोप

India News (इंडिया न्यूज), Gurmeet Ram Rahim, चंडीगढ़ : पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने श्री गुरु रविदास महाराज और संत कबीर जी पर आपत्तिजनक टिप्पणी के एक केस में सिरसा डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को राहत दी है। जी हां, डेरा प्रमुख के खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने के आदेश दिए हैं।

अधिवक्ता जितेंद्र

बता दें कि याचिका दाखिल करते हुए डेरामुखी राम रहीम ने उनके खिलाफ एक सत्संग को लेकर दर्ज एफआईआर को रद्द करने की अपील की थी। डेरामुखी के खिलाफ आईपीसी की धारा 295ए (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने) के आरोप में जालंधर ग्रामीण के पातरां में 17 मार्च को केस दर्ज किया गया था। यह एफआईआर 7 साल पहले हुए एक सत्संग को लेकर है जिसको लेकर अब इतने लंबे अंतराल के बाद एफआईआर दर्ज की गई है।

शिकायतकर्ता नहीं जुटा पाया पुख्ता सबूत

आपको जानकारी दे दें कि हाईकोर्ट ने सभी पक्षों को सुना जिस पर अपना निर्णय सुनाते हुए कहा कि इस मामले में याची पर प्रवचन देते समय किसी व्यक्ति या समुदाय को नुकसान पहुंचाने के द्वेष या जानबूझकर किए गए कृत्य का कोई सबूत स्पष्ट नहीं है। याचिकाकर्ता का तर्क कि उसकी बातें ऐतिहासिक ग्रंथों के अनुरूप हैं याचिका के साथ संलग्न विभिन्न ऐतिहासिक ग्रंथों से स्पष्ट होता है। एकमात्र मुख्य अंतर यह है कि याचिकाकर्ता ने प्रवचन देते समय स्थानीय बोलचाल के शब्दों का उपयोग किया है। हालांकि यह किसी भी तरह से संत कबीर दास और गुरु रविदास के अनुयायियों के प्रति कोई अनादर, द्वेष या जानबूझकर अपमान का मामला नहीं है।

शिकायतकर्ता ने एफआईआर दर्ज करते समय बातचीत के चुनिंदा खंडों को निकाला और उन्हें उचित संदर्भ के बिना प्रस्तुत किया। इसके अलावा न तो राज्य और न ही वर्तमान याचिका में शिकायतकर्ता ने याचिका के साथ संलग्न ऐतिहासिक ग्रंथों की सामग्री का विरोध किया है। चूंकि कथा याचिकाकर्ता की कल्पना का उत्पाद नहीं है और इसमें कोई स्वयं रचित तत्व शामिल नहीं है, इसलिए यह नहीं कहा जा सकता है कि इसे किसी दुर्भावनापूर्ण इरादे से प्रस्तुत किया गया है। डेरा प्रमुख ने 2016 में अपने भक्तों की मंडली को यह प्रवचन दिया था, जो कि एफआईआर दर्ज होने से सात साल पहले था। प्रवचन के बाद पिछले सात वर्षों में किसी भी तरफ से कोई शिकायत नहीं मिली थी।

यह भी पढ़ें : Haryana AQI Updates : दिवाली की आतिशबाजी के बाद हरियाणा के 12 शहरों में हवा की गुणवत्ता हुई खराब

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Condolences on Manmohan Singh’s Demise : पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर हरियाणा के नेताओं ने व्यक्त की गहरी संवेदनाएं, राजनीतिक जगत को अपूर्णीय क्षति
Benifit of Dal: बस इस दाल के सेवन से हो जाएंगे आप फौलादी, चिकन-मटन से भी ज्यादा देगा ताकत, जानिए इसके फायदे
Hooda Sarcasms BJP : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा बोले- भर्तियों में धांधली करने की आदत से बाज नहीं आ रही सरकार
Rajesh Nagar in Action Mode : जिला खाद्य और आपूर्ति विभाग के इन अफसरों पर गिरी गाज, आखिर क्यों करनी पड़ी राज्य मंत्री राजेश नागर को बड़ी कार्रवाई
Ex Cm Op Chautala Asthi Kalash Yatra : हरियाणा के पांच बार मुख्यमंत्री रहे ओपी चौटाला की अस्थि कलश यात्रा फतेहाबाद से शुरू, आज 6 जिलों में जाएगी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT