होम / Sarangi Player Maman Khan Passed Away : संगीत जगत को हुई भारी क्षति सारंगी वादक मामन खान का हुआ निधन 

Sarangi Player Maman Khan Passed Away : संगीत जगत को हुई भारी क्षति सारंगी वादक मामन खान का हुआ निधन 

• LAST UPDATED : April 11, 2024
  • सारंगी को 9 वर्ष की उम्र से ही अपना साथी बना लिया था मामन खान ने

India News (इंडिया न्यूज), Sarangi Player Maman Khan Passed Away : हरियाणा के राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त प्रख्यात सारंगी वादक मामन खान का बीमारी के चलते बुधवार को उनका निधन हो गया। जानकारी अनुसार हिसार जिले के हलका बरवाला के गांव खरक पुनिया निवासी मामन खान लंबे समय से बीमार चल रहे थे। बीमारी के चलते बुधवार को एक निजी अस्पताल में मामन खान ने अंतिम सांस ली।

Sarangi Player Maman Khan Passed Away : संगीत जगत को अपूर्णीय क्षति

हिसार उपायुक्त प्रदीप दहिया ने मामन खान के निधन पर खेद जताते हुए कहा कि देश ने मामन खां के रूप में एक उच्च कोटि के कलाकार को खो दिया है। उनके निधन से संगीत जगत को अपूर्णीय क्षति हुई है। उन्होंने बताया कि स्वर्गीय मामन खां ने 9 वर्ष की उम्र से ही सारंगी को अपना साथी बना लिया था। विभिन्न कार्यक्रमों में वे अपने दादा के साथ सारंगी वादन के लिए जाते थे। सारंगी बेहद मुश्किल साज है, फिर भी वह इस कला में पारंगत हुए।

ट्रेन टू पाकिस्तान फिल्म में सारंगी की धुन देकर खूब प्रसिद्धि पाई

ग़ौरतलब है कि वयोवृद्ध सारंगी वादक मामन खान हरियाणा सरकार द्वारा सरस्वती सम्मान और कला रतन से भी सम्मानित किए जा चुके थे। मामन खान लोक संपर्क विभाग में अपनी सेवाएं दे चुके थे। उन्होंने सारंगी वादन से देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी नाम कमाया। उन्होंने लीबिया, सीरिया, कुवैत, घाना, बुर्किना फासो, मोरक्को, ट्यूनिशिया, दुबई और नेपाल सहित 20 से अधिक देशों में भारत का नाम रोशन किया। बता दें कि मामन खान ने ट्रेन टू पाकिस्तान फिल्म में सारंगी की धुन देकर खूब प्रसिद्धि पाई थी।