होम / Police Report Card : पुलिस अधिकारियों का रिपोर्ट कार्ड होगा तैयार, लापरवाही बरतने वाले नपेंगे

Police Report Card : पुलिस अधिकारियों का रिपोर्ट कार्ड होगा तैयार, लापरवाही बरतने वाले नपेंगे

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : November 29, 2023
  • सराहनीय कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित भी किया जाएगा

India News (इंडिया न्यूज), Police Report Card, चंडीगढ़ : डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने पुलिस विभाग में रिपोर्ट कार्ड को लागू कर दिया है। अब पुलिस विभाग में सिपाही से लेकर उच्च स्तर के अधिकारियों का रिपोर्ट कार्ड यानि आकलन कार्ड तैयार किया जाएगा। प्रत्येक कार्य को लेकर अधिकारी व कर्मचारी की जवाबदेही तय करते हुए उन्हें अलग से अंक दिए जाएंगे। सभी पुलिस कर्मियों को रिपोर्ट कार्ड आवंटित कर दिए गए हैं।

इन कार्ड के आधार पर पुलिसकर्मियों की वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट यानि एसीआर और स्थानांतरण सहित सभी कार्य प्रणाली को देख कई अन्य महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे। वहीं अगर किसी ने कोई सराहनीय कार्य किया है तो उसे सम्मानित भी किया जाएगा। इस बारे में में डीजीपी ने सभी पुलिस आयुक्तों, रेंज के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशकों, आईजी, पुलिस अधीक्षकों, पुलिस उपायुक्तों व पुलिस अधीक्षक रेलवे अंबाला कैंट सहित अन्य संबंधित पुलिस अधिकारियों को पत्र भेजे हैं।

पुलिसकर्मी अपना रिपोर्ट कार्ड स्वयं तैयार कर सकेंगे

प्रत्येक पुलिसकर्मी अपना रिपोर्ट कार्ड स्वयं तैयार कर सकेंगे। जी हां, प्रत्येक बिंदु को लेकर पुलिसकर्मी खुद को नंबर देंगे। जो पुलिसकर्मी निर्धारित मापदंडों के अनुसार कार्य नहीं करेंगे, उनके लिए आकलन प्रपत्र में निगेटिव मार्किंग रहेगी। पुलिसकर्मी को समग्र आकलन के आधार पर 10 नंबर संबंधित पुलिस आयुक्त और एसपी की ओर से अलग से दिए जाने का प्रावधान भी होगा।

ये बोले डीजीपी शत्रुजीत कपूर

इस बारे में जानकारी देते हुए डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने कहा कि इस प्रपत्र के तैयार होने से सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को उनके कार्य को लेकर स्पष्टता होगी। इससे सभी पुलिस अधिकारी अथवा कर्मचारी एक टीम के रूप में कार्य कर बेहतर परिणाम लाने की दिशा में प्रयास करेंगे।

यह भी पढ़ें : Kartikeya Sharma Panipat Visit : प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री मनोहर लाल हर वर्ग की भलाई के लिए कार्य कर रहे : कार्तिकेय शर्मा

यह भी पढ़ें : Haryana Cabinet Meeting : बकाया राशि की वसूली के लिए शुरू की हरियाणा एकमुश्त व्यवस्थापन स्कीम 2023

यह भी पढ़ें : BCG Vaccine : अंबाला सहित प्रदेश के कई जिलों में चलेगा टीबी बचाव अभियान

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT