होम / Resignation of MLA Ramniwas : जननायक जनता पार्टी को विधायक रामनिवास ने किया अलविदा

Resignation of MLA Ramniwas : जननायक जनता पार्टी को विधायक रामनिवास ने किया अलविदा

• LAST UPDATED : August 22, 2024
  • जेजेपी विधायक जोगीराम सिहाग ने भी दिया इस्तीफ़ा

India News Haryana (इंडिया न्यूज़), Resignation of MLA Ramniwas : जननायक जनता पार्टी के बागी विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय चौटाला को इस्तीफा लिखकर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता व सभी दायित्वों से इस्तीफा दे दिया है। वहीं जानकारी सामने आई है कि जेजेपी विधायक जोगीराम सिहाग ने भी इस्तीफ़ा दिया है।

Resignation of MLA Ramniwas : पार्टी की गतिविधियां विचारधारा के विपरीत रही

विधायक रामनिवास ने लिखा कि पिछले दो वर्षों से पार्टी में हो रही गतिविधियां उनकी विचारधारा के विपरीत रही हैं, जिससे व्यथित होकर उन्होंने अपना इस्तीफा दिया है।नरवाना से विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा को 2019 विधानसभा चुनाव में नरवाना के विधायक रही सभी से सबसे ज्यादा वोटों से जीतने वाले विधायक हैं।

रामनिवास ने इतने वोटों से दी थी मात

विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा 30692 वोटों के अंतर से अपनी प्रतिद्वंद्वी रही भाजपा प्रत्याशी संतोष दनौदा को मात दी थी। जननायक जनता पार्टी की खराब स्थिति के बीच नरवाना विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा का इस्तीफा देना जजपा की मुश्किलें बढ़ा चुका है। इससे पहले भी पार्टी के चार विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है।

अगला कदम अभी स्पष्ट नहीं

नरवाना की राजनीति में बड़ा परिवर्तन देखने को मिल सकता है। विधायक रामनिवास का अगला कदम अभी पूर्ण रूप से स्पष्ट नहीं है, परन्तु उनके संकेत भारतीय जनता पार्टी से उनकी नजदीकियों को दर्शाते हैं। विधायक रामनिवास ने कहा कि जननायक जनता पार्टी से वर्ष 2019। में विधायक चुने गए थे, परन्तु पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने नरवाना हल्के के विकास कार्यों में उनका सहयोग नहीं किया, इसी कारण आज मैंने जननायक जनता पार्टी से खुद को अलग किया है और साथ ही विधानसभा सभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दिया है।

यह भी पढ़ें : Kaithal Jan Ashirwad Rally : तीसरी बार भी कमल का फूल खिलेगा : मुख्यमंत्री

यह भी पढ़ें :Dushyant Chautala on APP Alliance : जजपा का अभी आप के साथ कोई गठबंधन नहीं : दुष्यंत चौटाला

यह भी पढ़ें :Assembly Elections : विधानसभा चुनाव में हर मतदाता करें अपनी भागीदारी सुनिश्चित : पंकज अग्रवाल