इंडिया न्यूज, चंडीगढ़ :
Resolution of Complaints in Haryana : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा जनसाधारण की शिकायतें सीधे चंडीगढ़ उनके पास पहुंचाने के लिए जिला लघु सचिवालय व उपमंडल स्तर पर आरंभ की गई सीएम विंडो व ट्विटर हैंडल व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक हित की शिकायतों का समाधान करवाने में पहले ही कारगार सिद्ध हो रहा है।
मुख्यमंत्री के ओएसडी भूपेश्वर दयाल ने बताया कि गुरुग्राम के खेड़की दौला के कंवर सिंह ने अपना मोबाइल नंबर देकर शिकायत की थी कि द्वारका एक्सप्रैस-वे के लिए अधिग्रहित की जमीन में सैक्टर 37 के 96 मकान एनपीआर रोड के अंदर आ गए थे परंतु 47 मकानों का ही ड्रा निकाला गया, जबकि दूसरा ड्रा निकालने के लिए आनाकानी की जा रही है।
कुछ लोग इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में गए थे ताकि दोनों पक्षों में समझौता हो सके। मामले का निपटान करवा दिया गया। जटौला गांव की अंजलि पत्नी गजेंद्र ने इस मामले में सीएम विंडो पर वर्ष 2021/041492 के मार्फत शिकायत भेजी थी कि प्रोजेक्ट के लिए उन्होंने 1,23,671 की राशि एनईएफटी के माध्यम से जमा करवाई थी परंतु ड्रा में मेरा फ्लैट नहीं निकला तो डेवेल्पर्स एमआरजी-वर्ल्ड कार्यालय के राजकुमार चौहान व दिपेश जैन राशि नहीं लौटा रहे और 1 वर्ष से लगातार कार्यालय के चक्कर काट-काटकर परेशान हो गए हैं।
हमारी मदद की जाए। मुख्यमंत्री कार्यालय में शिकायत आते ही संज्ञान लिया गया और उनकी मदद की गई। सरकारी ठेकेदार आदित्य प्रकाश गुप्ता ने सीएम विंडो पर शिकायत भेजी थी कि उसके द्वारा किए कार्य की हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण गुरुग्राम अदायगी नहीं कर रहा है। इसके बाद मुद्दे का समाधान कर दिया गया।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Constitution Day : जिला स्तर पर एसडी कॉलेज के सभागार में…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Cabinet Minister Arvind Sharma :जिला उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया…
प्रदेश में एक हजार गांवों में बनाई जाएगी सुविधजनक लाइब्रेरिया पहले चरण में प्रदेश के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने…
हरियाणा में इको-टूरिज्म स्थलों को विकसित करने के लिए कदम उठाएं: राव नरबीर सिंह हरित…
मृत पैंथर के शरीर पर संघर्ष के निशान, घटनास्थल पर मिले बाघ के पगमार्क India…