India News Haryana (इंडिया न्यूज), HBSE Compartmental Exam Result Declared : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा जुलाई-2024 में आयोजित करवाई गई सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) कम्पार्टमैंट एक दिवसीय परीक्षा का परिणाम आज घोषित किया गया है। सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा का परिणाम 50.92 फीसदी रहा है। यह परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर देखा जा सकता है।
जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ वी.पी.यादव ने जारी एक प्रेस वक्तव्य में बताया कि सीनियर सैकेण्डरी की परीक्षा में 20749 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे, जिसमें 12563 छात्र एवं 8186 छात्राएं शामिल हैं। यह परीक्षा प्रदेशभर के 75 केंद्रों पर 03 जुलाई, 2024 को संचालित करवाई गई थी।
उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में प्रविष्ट हुए 20749 परीक्षार्थियों में से 10566 उत्तीर्ण हुए तथा 9198 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट रही है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 12563 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें से 6190 छात्र पास हुए व 5717 छात्रों की कंपार्टमेंट रही, जिनकी पास प्रतिशतता 49.27 रही तथा 8186 प्रविष्ट छात्राओं में से 4376 पास हुई व 3481 छात्राओं की कम्पार्टमेंट रही, जिनकी पास प्रतिशतता 53.46 रही।
डॉ यादव ने बताया कि इस परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का डिजिटल अंकन करवाया गया हैं। डिजिटल अंकन की पद्धति के प्रयोग के फलस्वरूप परीक्षा परिणाम रिकार्ड समय में घोषित किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि परीक्षार्थी अपनी उत्तर पुस्तिका की पुनः:जांच/पुनर्मूल्यांकन निर्धारित शुल्क सहित परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Smriti Irani : शिक्षा सबसे बड़ा धन होता है। जिसको सहेज…
तंग मोड़ पर नहीं है संकेतक व रिफ्लेक्टर, अधिकांश मार्गो पर धुंधली हो चुकी है…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Dr. Mrityunjay Gupta : नागरिक अस्पताल में एनेस्थीसिया एवं क्रिटिकल केयर…
गांव का ही युवक गिरफ्तार, दोनों में था प्रेमसंग, दोनो ही थे शादीशुदा मृतका द्वारा…
दामाद ने ही की थी अपनी सास की बेरहमी से हत्या हत्या कर अपनी सास…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Art Of Living News : विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर,…