India News Haryana (इंडिया न्यूज), HBSE Compartmental Exam Result Declared : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा जुलाई-2024 में आयोजित करवाई गई सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) कम्पार्टमैंट एक दिवसीय परीक्षा का परिणाम आज घोषित किया गया है। सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा का परिणाम 50.92 फीसदी रहा है। यह परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर देखा जा सकता है।
जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ वी.पी.यादव ने जारी एक प्रेस वक्तव्य में बताया कि सीनियर सैकेण्डरी की परीक्षा में 20749 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे, जिसमें 12563 छात्र एवं 8186 छात्राएं शामिल हैं। यह परीक्षा प्रदेशभर के 75 केंद्रों पर 03 जुलाई, 2024 को संचालित करवाई गई थी।
उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में प्रविष्ट हुए 20749 परीक्षार्थियों में से 10566 उत्तीर्ण हुए तथा 9198 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट रही है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 12563 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें से 6190 छात्र पास हुए व 5717 छात्रों की कंपार्टमेंट रही, जिनकी पास प्रतिशतता 49.27 रही तथा 8186 प्रविष्ट छात्राओं में से 4376 पास हुई व 3481 छात्राओं की कम्पार्टमेंट रही, जिनकी पास प्रतिशतता 53.46 रही।
डॉ यादव ने बताया कि इस परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का डिजिटल अंकन करवाया गया हैं। डिजिटल अंकन की पद्धति के प्रयोग के फलस्वरूप परीक्षा परिणाम रिकार्ड समय में घोषित किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि परीक्षार्थी अपनी उत्तर पुस्तिका की पुनः:जांच/पुनर्मूल्यांकन निर्धारित शुल्क सहित परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), International Gita Jayanti Festival: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में इस साल…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Hospital: हिसार के सिविल अस्पताल में सीवरेज सिस्टम के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Road Accident in Rajasthan : राजस्थान के उदयपुर जिले में…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Air Quality Index : हरियाणा का एनसीआर जिला चरखी दादरी…
हरियाणा के हिसार के अस्पतालों की कंडीशन इतनी खराब है कि महिलाओं को खुले में…
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लगभग 2 महीने होने को आ गए हैं। ऐसे में कांग्रेस…