होम / Human Rights Commission: हरियाणा मानवाधिकार आयोग के नए अध्यक्ष बने रिटायर्ड जज ललित बतरा, 14 महीने बाद भरे गए पद

Human Rights Commission: हरियाणा मानवाधिकार आयोग के नए अध्यक्ष बने रिटायर्ड जज ललित बतरा, 14 महीने बाद भरे गए पद

BY: • LAST UPDATED : November 26, 2024

संबंधित खबरें

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Human Rights Commission: हरियाणा मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष और सदस्य पद आखिरकार भर गए हैं। राज्य सरकार ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट से सेवानिवृत्त न्यायाधीश ललित बतरा को आयोग का नया चेयरमैन नियुक्त किया है। इसके अलावा, रिटायर्ड जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुलदीप जैन और अधिवक्ता दीप भाटिया को आयोग के सदस्य के रूप में चुना गया है। यह नियुक्ति गृह सचिव अनुराग रस्तोगी ने जारी की है।

19 महीने से चेयरमैन का पद था खाली

हरियाणा मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष और सदस्य पद पिछले लंबे समय से खाली थे। पिछले 19 महीने से चेयरमैन का पद रिक्त था, वहीं 14 महीने से आयोग में कोई सदस्य भी नहीं था। इस कारण आयोग के कार्यकुशलता पर सवाल उठने लगे थे। उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को इस मुद्दे पर कई बार फटकार लगाई थी और नियुक्तियों के लिए 28 नवंबर तक की अंतिम तिथि निर्धारित की थी।

HTET Exam Postponed: हरियाणा में HTET परीक्षा स्थगित, हरियाणा शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, सामने आई ये वजह?

आयोग के कार्यों में आएगा सुधार

सरकार की ओर से की गई इस नियुक्ति से आयोग के कार्यों में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है। अब आयोग मानवाधिकार उल्लंघन से जुड़े मामलों पर प्रभावी ढंग से काम कर सकेगा। नए अध्यक्ष और सदस्यों के कार्यभार संभालने के बाद यह देखना होगा कि वे आयोग के कार्यों को किस दिशा में आगे बढ़ाते हैं और प्रदेश के नागरिकों के अधिकारों की रक्षा में कैसे सक्रिय रहते हैं। यह नियुक्ति प्रदेशवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे मानवाधिकारों के संरक्षण में गति मिलेगी।

Lawrence Bishnoi: लॉरेंस बिश्नोई का खूंखार साथी गिरफ्तार, हिसार STF ने अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT