India News (इंडिया न्यूज), Retired Soldier’s Body Found In Fridge : सोनीपत जिला के खरखोदा के गांव रोहणा में रिटायर्ड फौजी की हत्या का मामला सामने आया है। फौजी का शव दुकान में रखे फ्रिज से बरामद हुआ। सूत्रों के अनुसार पूर्व फौजी वीरेंद्र 13 अप्रैल से लापता था और उसके परिवार ने 15 अप्रैल को खरखोदा थाना में अपहरण का केस दर्ज करवाया था। इसके बाद जब परिवार दुकान पर पहुंचा तो बदबू आने के बाद भी फ्रिज को खोला गया और शव बरामद हुआ। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के सिविल अस्पताल भिजवा दिया, वहीं अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर शुरू कर दी है।
Retired Soldier’s Body Found In Fridge : 13 अप्रैल से वीरेंद्र था लापता
जानकारी अनुसार गांव रोहणा निवासी गीता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 13 अप्रैल से उसका पति वीरेंद्र (50) लापता है। उसका पति 13 अप्रैल को घर से एनएच-334बी के पास अपनी चाय-शीतल पेय की दुकान पर गए थे। जब वह वापस घर नहीं लौटा तो वह उसे देखने के लिए दुकान पर गए थे। वहां पहुंचने पर दुकान बंद मिली थी, जिसके बाद उन्होंने अपने स्तर पर आसपास तलाश शुरू की, जहां उसका कोई सुराग नहीं मिला तो गीता ने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने गीता की शिकायत पर अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर लिया था।
डीप फ्रीजर से बदबू आ रही थी
मंगलवार की रात को मृतक वीरेंद्र का बेटा अपने चाचा के साथ दुकान पर खड़ी बाइक लेने गया तो अंदर डीप फ्रीजर बंद था। डीप फ्रीजर से बदबू आ रही थी। जिस पर उन्होंने फ्रीजर खोला तो अंदर का नजारा देखकर उसके होश उड़ गए, फ्रीजर के अंदर वीरेंद्र का शव पड़ा था। उसने मामले से परिजनों व पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। जहां शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस ने मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।