India News Haryana (इंडिया न्यूज), Reunited Family: सोनीपत में राज्य अपराध शाखा में तैनात एएसआई राजेश ने इंसानियत की एक अनोखी मिसाल पेश की है। उन्होंने एक परिवार को 11 साल बाद अपनी लापता बेटी से मिलवाया, जिससे परिवार की आंखों में खुशी के आंसू छलक पड़े। यह घटना साबित करती है कि आज भी समाज में इंसानियत जिंदा है।
एएसआई राजेश कुमार ने बताया कि वह बालग्राम राई में बाल कल्याण अधिकारी से मिले थे, जहां उन्होंने एक बालिका के बारे में जानकारी प्राप्त की। 2013 में कुंडली बॉर्डर पर एक बच्ची बेसहारा हालत में मिली थी, जो तब से बालग्राम में रह रही थी। जब उन्होंने बालिका से पूछताछ की, तो उसने अपने पिता और दादा का नाम बताया, जिससे राजेश ने परिजनों की तलाश शुरू की।
इसके बाद राजेश ने बालिका के आधार कार्ड का इस्तेमाल किया और आसपास के राज्यों से गुमशुदा बच्चों का रिकॉर्ड खंगाला। उन्हें दिल्ली के नरेला थाना में एक गुमशुदगी रिपोर्ट मिली, जिसके बाद नरेला पुलिस से संपर्क किया गया। पता चला कि सात साल की भारती नरेला से लापता होकर राई स्थित बालग्राम केंद्र में रह रही थी।
राजेश ने परिवार का पता लगाकर वीडियो कॉल के जरिए उन्हें पहचानने का अवसर दिया। भारती ने अपनी मां, मौसी और नानी को पहचान लिया, और वे भी अपनी बेटी को देखकर हैरान और खुश हो गए। इस तरह एएसआई राजेश ने 11 साल बाद एक टूटे हुए परिवार को फिर से जोड़ दिया, जो एक सच्ची इंसानियत की मिसाल बन गया है।