होम / Rewari Accident : स्कूटी सवार दंपती को कार ने ऐसे लिया चपेट में, पति की मौत, पत्नी जख्मी

Rewari Accident : स्कूटी सवार दंपती को कार ने ऐसे लिया चपेट में, पति की मौत, पत्नी जख्मी

BY: • LAST UPDATED : November 26, 2024

संबंधित खबरें

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rewari Accident : हरियाणा में जिला रेवाड़ी में एक सड़क हादसा हो जाने का समाचार सामने आया है। इस हादसे में एक दंपती चपेट में आया है। जी हां, दिल्ली-जयपुर हाईवे (NH-48) पर एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार दंपती को जोरदार टक्कर मार दी। जैसे ही हादसा हुआ तो पति-पत्नी दोनों बूरी तरह से जख्मी हो गए।  तुरंत दोनों को लोगों ने अस्पताल भिजवाया जहां, पति ने तो दम तोड़ दिया जबकि पत्नी का उपचार चल रहा है।

Rewari Accident : स्कूटी पर सवार होकर लौट रहा था दंपती

जानकारी के अनुसार, दिल्ली निवासी कैलाश चंद शर्मा (52) अपनी पत्नी ममता के साथ राजस्थान के कोटपुतली में गए थे जहां से दोनों दिल्ली नंबर स्कूटी पर वापस रहे थे कि तभी दिल्ली-जयपुर हाईवे पर गांव निखरी के निकट एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया जिस पर दंपती दूर जाकर गिरा। अस्पताल में तुरंत राहगिरों द्वारा दोनों को ले जाया गया जहां पति की मौत हो गई जबकि पत्नी का इलाज चल रहा है।

Sonipat Crime: ठगों ने होटल में बैठे रिटायर्ड अधिकारी के साथ किया ऐसा कांड, कुछ ही घंटों में हड़पी लाखों की रकम

अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज

सूचना के बाद धारूहेड़ा थाना पुलिस पहले मौके पर पहुंची और उसके बाद भिवाड़ी के प्राइवेट अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात गाड़ी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। साथ ही पुलिस हाईवे पर आसपास ढाबों पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी चेक कर रही है, जिससे आरोपी वाहन चालक की पहचान की जा सके।