रेवाड़ी/श्याम बाठला
Rewari Crop Damage: जिले में बारिश से हुए नुकसान का जायजा सहकारिता मंत्री बनवारी लाल ने लिया, बारिश से हुए नुकसान पर हमारे संवाददाता ने मंत्री वनवारी लाल से बात की, सहकारिता मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने खंडोडा , मोहनपुर , टांकडी गांव में ग्रामीणों से की मुलाकात की है, जहां किसानों की सैकड़ों एकड़ फसल राजस्थान से आये पानी और भारी बरसात के कारण बर्बाद हो गई, जिसपर उन्होंने किसानों को मुआवजे का आश्वासन भी दिया है
सहकारिता मंत्री ने कहा अचानक ज्यादा पानी आने से किसानों को इतना बड़ा खामियाजा भुगतना पडा है, पानी का सही इस्तेमाल करने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं,
मंत्री ने कहा जिन किसानों की फसल, ट्यूबल खराब हुए या मकानों में नुकसान हुआ, निरीक्षण करने के बाद उनका भी मुआवजा दिया जाएगा।
ज्यादा बारिश के कारण राजस्थान से सटे हरियाणा के गांवों में पानी आता है, लेकिन प्रशासन उचित इंतजाम करने में हर बार फेल साबित होता है, मंत्री ने माना कि जल संचय अभियान के तहत बारिश के पानी का इस्तेमाल ठीक तरीके से नहीं हो पा रहा है , लेकिन अब उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिे हैं कि सारी व्यवस्थाएं जल्द से जल्द पूरी हो जाएं।