India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rewari Jeweller’s Shop Robbery : हरियाणा में अपराध पर लगाम एक बार फिर खिसकती नजर आ रही है। जी हां, रेवाड़ी के कस्बा बावल में दिनदहाड़े नकाबपोश बदमाशों ने ज्वेलरी शोरूम को अपना निशाना बनाया। शोरूम में घुसते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिनमें एक गोली शोरूम मालिक के बेटे को लगी। कुछ ही पलों में बदमाश काफी सारे आभूषण और पैसे लूट ले गए। सूचना के बाद तुरंत पुलिस ने आसपास के इलाकों में नाकाबंदी करा दी।
जानकारी के मुताबिक बावल शहर निवासी प्रीतम का कटला बाजार में ज्वेलर्स का शोरूम है। आज जब वह अपने बेेटे के साथ शोरूम में बैठे थे और एक महिला खरीदारी कर रही थी। इसी दौरान 3 बदमाश एक बाइक पर सवार होकर आए। आते ही प्रीतम सिंह के माथे पर रिवॉल्वर तान दी। बदमाश आभूषण और काफी सारा कैश बैग में डाल फायरिंग कर फरार हो गए। इसी फायरिंग में एक गोली शोरूम मालिक प्रीतम के बेटे को लगी। मालूम यह भी हुआ है कि बदमाश शोरूम में खरीदारी कर रही बुजुर्ग महिला के कानों के कुंडल भी छीन ले गए।
बदमाश जैसे ही वारदात कर भागने लगे तो एक बदमाश को प्रीतम सिंह के बेटे ने पकड़ लिया। इसके बाद दूसरे बदमाश ने फायरिंग कर दी, जिससे एक गोली प्रीतम के बेटे के पैर में लगी। वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए। घायल को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना के बाद सबसे पहले बावल थाना प्रभारी लाजपत मौके पर पहुंचे। इसके बाद बावल डीएसपी सुरेंद्र श्योराण के अलावा एसपी गौरव राजपुरोहित ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाई। लोकल पुलिस के अलावा सीआईए की टीमें बदमाशों की धर पकड़ में लगी हुई है।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Art Of Living News : विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर,…
चंडीगढ़ की टीम ने ड्रोन उड़ा कर किया किले का सर्वे, पुरातत्व विभाग की जमीन…
भाजपा दलित, किसान और नागरिक विरोधी है, उसका न लोकतंत्र में और न ही संविधान…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind News : गांव डूमरखां खुर्द स्थित एक प्लाट में…