होम / 15 दिन में फ्लाई ओवर खस्ताहाल, इंजीनियर और ठेकेदार पर उठेगा सवाल

15 दिन में फ्लाई ओवर खस्ताहाल, इंजीनियर और ठेकेदार पर उठेगा सवाल

• LAST UPDATED : March 15, 2021

फरीदाबाद/देवेंद्र कौशिक

इसे घूसखोरी कहोगे या टालामटोली क्योंकि लाखों लोगों की जिंदगी से खेलने का यहां पर काम किया गया है,कब क्या हो जाए ईश्वर ही मालिक है ये तो सरासर लापरवाही है मटेरियल सही नहीं लगाया गया,पैसे खाए गए आखिर क्या हुआ ये तो इंजीनियर साहब और ठेकेदार साहब ही बता सकते है,आपको पूरे मामले से रूबरू कराते हैं, फरीदाबाद में सीकरी फ्लाईओवर को बनाने वाली गावर कंस्ट्रक्शन कंपनी की बड़ी लापरवाही सामने आई है,15 दिन पहले ही जिस फ्लाईओवर का उद्घाटन केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और पृथला से विधायक नयनपाल रावत ने किया था, उसी सड़क पर अब बड़े-बड़े गड्ढे बन चुके हैं, जहां कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

निर्माण कार्य में बरती गई लापरवाही के साथ-साथ में भ्रष्टाचार की भी बू साफ तौर से आ रही है, क्योंकि NHAI के लाखों रुपए की तनख्वाह पर जो इंजीनियर रखे गए हैं, आखिर जब इस सड़क को बनाया जा रहा था तब वह कहां थे, सवाल उन पर भी उठ रहे हैं और ठेकेदार पर भी!

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT