होम / RIMC Entrance Exam 2022 जानें इस तिथि को चंडीगढ़ में होगी परीक्षा

RIMC Entrance Exam 2022 जानें इस तिथि को चंडीगढ़ में होगी परीक्षा

• LAST UPDATED : February 23, 2022

RIMC Entrance Exam 2022

इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।

RIMC Entrance Exam 2022 राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज (RIMC), देहरादून (उत्तराखंड) में जनवरी, 2023 के सत्र के लिए प्रवेश के लिए लिखित प्रवेश परीक्षा 4 जून, 2022 को लाला लाजपत राय भवन, सेक्टर-15, चंडीगढ़ में आयोजित की जाएगी। इस बारे में जानकारी देते हुए कि रक्षा सेवा कल्याण विभाग के प्रवक्ता के अनुसार आवेदन 25 अप्रैल को या उससे पहले रक्षा सेवा कल्याण निदेशालय, पंजाब, सैनिक भवन, सेक्टर 21-डी, चंडीगढ़ में पहुंच जाने चाहिएं। इसके बाद प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

आवेदन के लिए ये होंगे पात्र (RIMC Entrance Exam 2022)

प्रवक्ता ने आगे बताया कि लड़के और लड़कियां दोनों प्रवेश के लिए आवेदन के पात्र हैं। उपरोक्त परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की आयु साढ़े 11 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए, परन्तु उनकी आयु 1 जनवरी, 2023 को 13 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। वह आरआईएमसी में प्रवेश के समय भाव 1 जनवरी, 2023 को किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा सातवीं में पढ़ रहे हों या कक्षा 8वीं पास की हो। परीक्षा के लिखित हिस्से में तीन पेपर अर्थात अंग्रेजी, गणित और सामान्य ज्ञान शामिल होंगे। इंटरव्यू समेत हर पेपर में कम से कम के पास अंक 50 फीसदी होंगे।

यहां इस वेबसाइट पर करें आवेदन

प्रवक्ता ने आगे बताया कि पुराने प्रश्न पत्रों के प्रौस्पैक्टस और पुस्तिकों के साथ आवेदन-पत्र जनरल उम्मीदवार 600/- रुपए और अनुसूचित जाति/जनजाति उम्मीदवार 555/- रुपए ऑनलाइन भुगतान करके आर.आई.एम.सी. की वैबसाईट www.rimc.gov  से प्राप्त कर सकते हैं (राशि प्राप्त होने पर प्रौस्पैक्टस-कम-आवेदन फार्म और पुराने प्रश्नों पत्रों का पुस्तिका स्पीड पोस्ट के द्वारा भेजी जायेगी)। प्रवक्ता ने यह भी बताया कि द कमांडैंट आर.आई.एम.सी., देहरादून, एस.बी.आई., टेल भवन (कोड -01576) उत्तराखंड में आम उम्मीदवार के लिए 600/-रुपए और अनुसूचित जाति /अनुसूचित कबीले से सम्बन्धित उम्मीदवार के लिए 555/-रुपए (जाति सर्टिफिकेट साथ) के नाम पर बनवाऐ डिमांड ड्राफ्ट के साथ ही लिखित विनती भेज कर संभावित-कम-आवेदन फार्म और पुराने प्रश्न पत्र की पुस्तिका भी प्राप्त की जा सकती है। पता, पिन कोड और संपर्क नंबर के साथ बड़े अक्षरों में स्पष्ट तौर पर टाईप किया/लिखा होना चाहिए। आर.आई.एम.सी. पढ़े न जा सकने वाले या अधूरे पते के कारण प्रौस्पैक्टस देरी के लिए जि़म्मेदार नहीं होगा। RIMC Entrance Exam 2022

ये दस्तावेज लगाने जरूरी

निर्धारित फार्म के साथ डुप्लिकेट आवेदन-पत्र और तीन पासपोर्ट साईज़ फोटो, जन्म सर्टिफिकेट, राज्य निवास प्रमाण पत्र (डोमिसाईल), एस.सी./एस.टी. प्रमाण पत्र और स्कूल के प्रिंसिपल से असली सर्टिफिकेट, तस्दीक की फोटो, जन्म तारीख़ और क्लास जिसमें विद्यार्थी पढ़ रहा है, के विवरण सहित और आधार कार्ड की फोटो कापी लगाने की ज़रूरत है।