Sirsa News : अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शाह सतनामजी गर्ल्स स्कूल की रिया सहारण ने ब्रॉन्ज जीतकर देश का नाम किया रोशन
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sirsa News : मिस्र में खेली जा रही यूआईपीएम 2024 पेंटाथलॉन बायथल/ट्रायथल विश्व चैंपियनशिप में शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की दो खिलाड़ी भाग ले रही है। इनमें से रिया सहारण ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपने खेल कौशल का लोहा मनवाते हुए बायथल मिश्रित रिले इवेंट में ब्रॉन्ज पदक जीतकर देश का नाम गौरवान्वित किया है। जबकि दूसरी खिलाड़ी संजना के मैच होने अभी बाकी है। इस खेल में दो खिलाडिय़ों की टीम होती है, जिसमें एक महिला व एक पुरुष खिलाड़ी होता है।
महिला में शाह सतनाम जी गल्र्स स्कूल की 11वीं कक्षा की रिया सहारण है। जबकि पुरुष खिलाड़ी सूर्यांश ओडिशा से है। दोनों खिलाडिय़ों ने अंडर-17 आयु वर्ग में भारत की ओर से चैंपियनशिप में बायथल मिश्रित रिले इवेंट में भाग लिया और ब्रॉन्ज पदक जीता। बता दें कि इस चैंपियनशिप में शाह सतनामजी गर्ल्स स्कूल व कॉलेज से दो खिलाड़ी भाग ले रही है।
दूसरी खिलाड़ी शाह सतनाम जी गर्ल्स कॉलेज से बीए प्रथम वर्ष की संजना है, जिसका अभी इवेंट बाकी है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी धाक जमाने वाली खिलाडिय़ों व उनकी प्रशिक्षक डा. रीटा को शाह सतनाम जी गल्र्स स्कूल की प्रधानाचार्या डा. शीला पूनियां इन्सां ने बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
प्रधानाचार्या ने कहा कि संस्थान में पहुंचने पर दोनों खिलाडिय़ों को भव्य स्वागत होगा। उन्होंने बताया कि इस चैंपियनशिप में 28 देशों के खिलाड़ी भाग ले रहे है। बायथल मिश्रित रिले इवेंट में साउथ अफ्रीका की टीम प्रथम, मिस्त्र की टीम द्वितीय व भारत की टीम तृतीय स्थान पर रही है। वहीं यूआईपीएम 2024 पेंटाथलॉन बायथल/ट्रायथल विश्व चैंपियनशिप में भाग ले रही भारतीय टीम में मॉडर्न पेंटाथलॉन फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से प्रशिक्षक पवन कुमार को प्रशिक्षक नियुक्त किया हुआ है। पवन कुमार भी शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान के सुपर स्टूडेंट (पूर्व खिलाड़ी) है।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Charkhi Dadri News : चरखी दादरी की शंकर कॉलोनी निवासी एक…
मॉडर्न पेंटाथलॉन खेल के इवेंट ट्रायथल में निभा कुमारी इन्सां ने स्वर्ण व टेट्रैथलॉन इवेंट…
करनाल-इशिका ठाकुर, India News Haryana (इंडिया न्यूज), Renu Bala Gupta : नगर निगम चुनाव को लेकर…
झज्जर शहर के छावनी मोहल्ले में आयोजित सम्मान समारोह एवं रक्तदान और कार्यक्रम में पहुंचे…
रेलवे प्रशासन की गंभीर लापरवाही और सरकार की असंवेदनशीलता को उजागर करता है दिल्ली हादसा…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), New Delhi Railway Station Accident : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन…