होम / आर के कपूर मेमोरियल टूर्नामेंट : इस्क्का रॉयल ने इंडियान नेवी सर्विसेज को हराया

आर के कपूर मेमोरियल टूर्नामेंट : इस्क्का रॉयल ने इंडियान नेवी सर्विसेज को हराया

BY: • LAST UPDATED : April 9, 2021

संबंधित खबरें

गुरुग्राम/स्पोर्ट्स

आर के कपूर मेमोरियल ऑल इंडिया ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट में इस्क्का रॉयल और इंडियान नेवी सर्विसेज के बीच टूर्नामेंट का आठवां मुकाबला हुआ… बायें हाथ के विस्फोटक ऑलराउंडर क्रिकेटर आर्यन कपूर ने मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 82 रनों की नाबाद पारी खेली… आर्यन कपूर की धमाकेदार बल्लेबाजी की बदौलत इस्क्का रॉयल टीम ने 20 ओवर में 208 रन का टारगेट खड़ा कर दिया… आर्यन लगातार अपने बेजोड़ खेल से चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं.

आर्यन कपूर ने खेली धमाकेदार पारी

इस मैच में भी आर्यन ने मैदान के हर कोने से रन बटोरे… आर्यन की इस पारी में 8 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के लगाए… दूसरे छोर पर आर्यन कपूर का साथ दे रहे दीपांशु ठकराल ने 35 गेंदों पर 65 रन की धमाकेदार पारी खेली.. बता दें कि आर्यन कपूर कोलकाता-ए डिविजन खेलकर लौटे हैं, यहां भी उन्होंने अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं समेत हर किसी को अपना कायल बना लिया था…

इस्क्का रॉयल ने जीता मुकाबला

वहीं दूसरी ओर इस्क्का रॉयल के स्कोर का पीछा करने उतरी इंडियन नेवी की टीम 209 रनों का पीछा करते हुए 160 रन पर ही ढेर हो गई… इस्क्का रॉयल के लिए राहुल शर्मा ने तीन, सिद्धार्थ लोहिया ने 2 विकेट और आर्यन कपूर ने एक विकेट लिया… इंडिय नेवी की ओर से नकुल शर्मा ने 47, नितिन तंवर ने 25 और अरुण ने 24 रन की पारी खेली

टूर्नामेंट में अब तक आठ मैच हो चुके हैं.. जिसमें इनकम टैक्स, सहगल क्रिकेट क्लब और इस्क्का रॉयल क्रिकेट क्लब अपने दोनों मैच जीतकर अंक तालिका में सबसे टॉप पर हैं… आरके कपूर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट प्रसिद्धि के नए आयामों को छू रहा है… जिसकी उभरते हुए खिलाड़ियों को चयनकर्ताओं की नजर में आने के लिए बेहतर प्लेटफॉर्म देना है

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT