होम / RK Khullar : मुख्यमंत्री के चीफ प्रिंसिपल सेक्रेटरी बने आरके खुल्लर

RK Khullar : मुख्यमंत्री के चीफ प्रिंसिपल सेक्रेटरी बने आरके खुल्लर

• LAST UPDATED : September 2, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), RK Khullar, चंडीगढ़ : हरियाणा में सरकार की ओर से 2 रिटायर्ड आईएएस को नियुक्ति दी। गई है। जी हां, सरकार ने रिटायरमेंट के 24 घंटे में ही सीनियर आईएएस आरके खुल्लर को सीएम का चीफ प्रिंसिपल सेक्रेटरी सीपीएस नियुक्त कर दिया। मालूम रहे कि इस गुरुवार को ही राजेश खुल्लर 35 वर्षों की सेवा के बाद रिटायर हुए थे। उनकी सेवामुक्ति राजस्व और आपदा प्रबंधन और चकबंदी विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद से हुई।

डीएस ढेसी को प्रिंसिपल एडवाइजर शहरी विकास लगाए गए

वहीं सुबह मुख्यमंत्री के इसी मुख्य प्रधान सचिव के पद से हटाए डीएस ढेसी को शाम तक नई नियुक्ति दे दी गई। उन्होंने प्रिंसिपल एडवाइजर शहरी विकास लगाया गया है। सरकार ने दोनों की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं। खुल्लर ने एफसीआर के रूप में अपनी जिम्मेदारियों के अलावा स्कूल शिक्षा और सूचना, जनसंपर्क, भाषा और संस्कृति विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पद पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

आपको यह भी जानकारी दे दें कि राजेश खुल्लर का सितंबर 2020 में तीन साल की अवधि के लिए विश्व बैंक के वॉशिंगटन डीसी कार्यालय में कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्ति का एक शानदार करियर रहा। इस अंतरराष्ट्रीय कार्यभार से पहले उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रधान सचिव के रूप में लगभग 5 वर्षों तक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने अपने कार्यकाल में राज्य को विकास की ओर बढ़ाने में महत्वपूर्ण कार्य किया।

हरियाणा सरकार की कमान संभालने के बाद राजेश खुल्लर ने भ्रष्टाचार की जड़ माने जाने वाले तीन प्रमुख क्षेत्रों भर्ती, बदली और सीएलयू (लैंड यूज परिवर्तन) को पूरी तरह कंप्यूटराइज्ड करवा दिया। उन्होंने पूर्व की सरकारों की पर्ची सिस्टम के विपरीत एक ऐसी पारदर्शी व्यवस्था बनाई थी। ढेसी बंसीलाल सरकार में भी दो साल डिप्टी पर्सनल सेक्रेटरी के तौर पर तैनात रहे हैं। इसी सरकार में पदोन्नति के बाद उन्हें असिस्टेंट पर्सनल सेक्रेटरी बना दिया गया थाबंसीलाल सरकार में तैनाती के दौरान ढेसी ने असिस्टेंट पर्सनल सेक्रेटरी के तौर पर एक साल पूरा किया। उसी समय प्रदेश में सत्ता परिवर्तन हुआ और ओम प्रकाश चौटाला मुख्यमंत्री बने। इस सरकार में भी उनका इसी पद पर कार्यकाल जारी रहा। उन्होंने पांच साल चौटाला सरकार में इसी पद पर पूरे किए।

यह भी पढ़ें : Crimes Against Women in Haryana : महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामलों में फरीदाबाद और गुरुग्राम सबसे आगे

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Haryana Polls 2024 : प्रदेशभर में निकाले जा रहे फ्लैग मार्च, जनता को किया जा रहा जागरूक
MP Kartikeya Sharma : रायपुर रानी में कार्तिकेय शर्मा बोले- औद्योगिक क्रांति के साथ तमाम विकासात्मक कार्य हमारी प्राथमिकता
Haryana Assembly Election: 3 जिला पार्षदों ने थामा विनेश फोगाट के नेतृत्व में कांग्रेस का दामन, जुलाना सीट पर पड़ेगा प्रभाव
Haryana Gangwar : ‘जो भी इस लड़ाई में आएगा वो’…., रोहतक में गैंगवार के बाद राहुल बाबा गैंग की धमकी
Haryana Assembly Election: ‘अगर हमें मौका मिला तो…’,चुनावी प्रचार में विनेश फोगाट का बड़ा बयान
Haryana Election 2024: चुनाव से पहले जब्त किए गए 3 करोड़, जानिए किसके पास और कहाँ जाता है ये पैसा?
MP Naveen Jindal: ‘हिंसा निंदनीय है…’, MP नवीन जिंदल की कबड्डी प्लेयर पर हमले के मामले में बड़ी प्रतिक्रिया
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox