इंडिया न्यूज, चंडीगढ़ :
Road Accident : सोनीपत में शहर थाना क्षेत्र के रोहतक मार्ग स्थित शास्त्री कालोनी के पार्क में घर से घूमने निकली बुजुर्ग महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई।
राहगीरों ने महिला का शव नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। बुजुर्ग महिला की पहचान नहीं हो पाई थी। परिजन सुबह तक महिला की तलाश करते रहे।
सुबह शवगृह में शव की शिनाख्त हो सकी। पुलिस ने मृतका के बेटे के बयान पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
प्रभु नगर निवासी राजेंद्र सिंह ने बताया कि उसकी मां भरपाई देवी (70) गत 27 दिसंबर को शाम 5 बजे घर से खाना खाकर रोहतक रोड शास्त्री कालोनी स्थित पार्क में घूमने गई थी लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटी।
अपने स्तर पर मां की तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। सुबह नागरिक अस्पताल में पहुंचे जहां शवगृह में अज्ञात महिला का शव होने की जानकारी मिली।
शवगृह में पहुंचने पर जांच की तो वह शव उसकी मां का था। मामले बारे परिजनों को अवगत करवाया गया। उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
जांच अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया है। शव पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। वाहन चालक का जल्द पता लगाकर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग खंगाली जा रही है। मामले का जल्द पटाक्षेप कर दिया जाएगा। Road Accident
Read More : New Police Campaign ‘कल्पना’ से लगेगी छेड़छाड़ की घटनाओं पर रोक
Read More : Cheating in the Name of Army Recruitment सेना में भर्ती के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के सदस्य काबू
Read More : Haryana Cabinet Expansion Update देवेंद्र बबली और कमल गुप्ता बने कैबिनेट मिनिस्टर, कईयों का ख्वाब टूटा
Read More : Raid Piyush Jain हवाई चप्पल, सादे कपड़ों में स्कूटर पर घूमता था अरबपति कारोबारी पीयूष जैन