होम / Road Accident in Ambala कार चालक ने नशे की हालत में महिला को मारी टक्कर , मौत

Road Accident in Ambala कार चालक ने नशे की हालत में महिला को मारी टक्कर , मौत

• LAST UPDATED : January 2, 2022

इंडिया न्यूज़, अम्बाला: 

हरियाणा के अम्बाला जिले में एक घटना सामने आयी जिसमे घर लौट रही महिला को एक कार चालक ने टक्कर मर दी जिसे उसकी मौक़े पर मौत हो गई। व्ही एक साइकिल सवार व्यक्ति भी घयाल हो गया। महिला की पहचान हीरा नगर निवासी 42 वर्षीय रौशनी के रूप में हुई

पुलिस मौक़े पर युवक को कब्जे में लिया Road Accident in Ambala

मौके पर मौजूद जतिंद्र सिंह ने बताया कि एक युवक नशे की हालत में गाड़ी को लेकर जा रहा था। पहले उसने साइकिल सवार को टक्कर मारी। जिसमें वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके आगे ही उसने महिला को टक्कर मारते हुए गाड़ी को दीवार से भिड़ा दिया। टक्कर लगते ही महिला की मौके पर मौत हो गई। सभी ने युवक को वहां पर पकड़ लिया और साथ ही 112 को भी फोन कर सूचना दी। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के पास से कुछ नशीला पदार्थ भी कब्जे में लिया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया है।

Also Read : Coronavirus New Guidelines In Haryana हरियाणा के पांच जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद, CM आज करेंगे बैठक

Also Read : Big Accident In Jammu Kashmir मिनी बस खाई में गिरी; 8 लोगों की मौत

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT