India News (इंडिया न्यूज), Road Accident in Fatehabad, चंडीगढ़ : फतेहाबाद में एक सड़क दुर्घटना में 2 मजदूरों की अकाल मौत हो जाने का मामला सामने आया है। जी हां, नेशनल हाईवे पर स्थित गांव गिल्लांखेड़ा के पास लकड़ी के गुटकों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई और उसके नीचे ही ट्रैक्टर पर सवार दो मजदूर आ गए जिस कारण दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में सिरसा शहर के थेहड़ मोहल्ला निवासी दो मजदूर शामिल हैं। हादसा होते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई। सूचना मिलने के बाद तुरंत दरियापुर पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया।
मिली जानकारी के अनुसार सिरसा शहर स्थित थेहड़ मोहल्ला निवासी बलबीर (40) और उसका साथी राजू (50) लकड़ी के आरे पर मजदूरी का काम करते थे और रतिया क्षेत्र में लकड़ी के गुटके भरने के लिए आए हुए थे। रात्रि के समय ट्राली में गुटके भरकर वापस नेशनल हाईवे से होकर सिरसा की तरफ जा रहे थे। अचानक रास्ते में एक पशु आ गया और उसे बचाते ही ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। दोनों मजदूर ट्रैक्टर के नीचे दब गए। पूलिस ने बताया कि पुलिस मामले में जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें : Cold Tightens Grip in Haryana : पूरा हरियाणा ठंड से ठिठुरा, जिंदगी की रफ्तार थमी