होम / Road Accident In Jhajjar झज्जर में हुआ एक भीषण सड़क हादसा, 2 की मौत

Road Accident In Jhajjar झज्जर में हुआ एक भीषण सड़क हादसा, 2 की मौत

• LAST UPDATED : December 14, 2021

Road Accident In Jhajjar

इंडिया न्यूज़, झज्जर 

हरियाणा के झज्जर ज़िले में गांव डीघल में एक भीषण सड़क हादसा हो गया । जिसमे सड़क के पास खड़े एक ट्रक को पीछे से तेजी से आये दूसरे ट्रक ने टककर मर दी और हादसा इतना दर्दनाक था , ट्रक की चपेट में आए दो ट्रक चालकों को गंभीर चोटों के चलते मौत का सामना करना पड़ा। और जिसमें मृतकों की पहचान संजयपुत्र सूरज निवासी जगदीशपुर बिहार व् रणबीर पुत्र फेरु निवासी चीरा मैनपुरी यूपी के रूप में हुई। घटना को अंजाम देने वाला आरोपी चालक, ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया।

सूचना मिलते मौके पर पहुंची पुलिस (Road Accident In Jhajjar)

बाद में राहगिरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और हादसा स्थल की जांच कर मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल भिजवाया। उधर पुलिस ने हादसे को अंजाम देने वाले ट्रक को अपने कब्जे में लेकर इस बारे में आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाहीं से गाड़ी चलाने का मामलादर्ज किया है। पुलिस ने सोमवार को दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। फिलहाल आरोपी ट्रक चालक की गिरफ्तारी की पुलिस ने कोई पुष्टि नहीं की है। पुलिस का कहना है कि आरोपी चालक की तलाश की जा रही है। उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Read More : Pro Tennis League Season 3 प्रो-टेनिस लीग 2021 खिलाड़ियों की नीलामी में 8 फ्रेंचाइजी ने 40 खिलाड़ियों को खरीदा

Connect With Us:-  Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT